Vistaar NEWS

Shubhanshu Shukla: ‘नमस्कार फ्रॉम स्पेस’, भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु ने स्पेस यान से कहा- बहुत प्राउड फील कर रहा हूं; Video

Indian astronaut Shubhanshu Shukla shared his experience from the spacecraft.

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का स्पेस यान से अपनी अपना अनुभव साझा किया.

Shubhanshu Shukla Video: Axiom Mission 4 के तहत अंतरिक्ष यात्रा पर गए भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का स्पेसयान से वीडियो सामने आया है. वीडियो में सुभांशु ड्रैगन कैप्सूल स्पेस यान में बैठे हुए हैं. भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु ने अपनी अंतरिक्ष यात्रा का अनुभव बताया है. वीडियो में उन्होंने ने कहा, ‘नमस्कार फ्रॉम स्पेस! मैं अपने साथी अंतरिक्ष यात्रियों के साथ यहां आकर काफी रोमांचित हूं. कंधे पर ये तिरंगा बता रहा है कि सभी देशवासी मेरे साथ हैं. मैं बहुत प्राउड फील कर रहा हूं. आप भी मेरे साथ प्राउड फील करिए. मेरे जरिए आप भी इस यात्रा का आनंद लीजिए. भारत के ह्यूमन स्पेस लाइट के लिए यह बड़ा कदम है.’

शुभांशु ने कहा- हंस भारतीय संस्कृति में ज्ञान का प्रतीक है

भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला ने स्पेस यान में बैठे-बैठे ही अपनी अंतरिक्ष यात्रा का अनुभव साझा किया है. वीडियो में शुभांशु के साथ एक टॉय(हंस) भी है. सुभांशु ने कहा, ‘भारतीय संस्कृति में हंस ज्ञान का प्रतीक है. यह मेरी यात्रा नहीं बल्कि भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत है. लॉन्च के बाद जब मैंने पृथ्वी को देखा तो ऐसा लगा मानो किसी चित्रकार ने नीला और हरा रंग मिलाकर कोई कैनवास बनाया हो.’

तकनीकी दिक्कत के कारण 6 बार टला मिशन

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला एक्सियम मिशन 4 तहत 25 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हुए थे. उनके साथ 3 अन्य अंतरिक्ष यात्री भी स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हुए हैं. शुभांशु का यह मिशन इसके पहले 6 बार तकनीकी परेशानी के कारण टल चुका है.

ये भी पढे़ं: अखिलेश यादव ने अचानक तेज प्रताप को किया वीडियो कॉल, पूछा- चुनाव कहां से लड़ोगे, लालू के बेटे के जवाब से अटकलें तेज

Exit mobile version