Vistaar NEWS

‘लड़ना है तो बाहर आओ, देख लूंगा’, दो सांसदों की तू-तू, मैं-मैं के बीच बोले विधायक, जूतम पैजार की नौबत! VIDEO

In Dungarpur, Rajasthan, during a debate between two MPs, the MLA threatened the MP.

राजस्थान के डूंगरपुर में दो सांसदों की बहस के बीच विधायक ने सांसद को धमकाया.

Rajasthan News: राजस्थान के डूंगरपुर की जिला परिषद सभागार में जमकर हंगामा हुआ. यहां भारतीय जनता पार्टी(BJP) सांसद और भारत आदिवासी पार्टी(BAP) सांसद के बीच में जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई. वहीं इस बीच आसपुर विधायक उमेश डामोर भी बहस में शामिल हो गए और बीजेपी सांसद को लड़ने के लिए बाहर आने की चुनौती दे दी.

‘लड़ाई करना है तो बाहर आ जाना’

डूंगरपुर के जिला परिषद सभागार में सोमवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया था. इस दौरान बीएपी सांसद राजकुमार रोत और बीजेपी सांसद मन्नालाल के बीच जमकर बहसबाजी हुई. विवाद इतना बढ़ा कि बीजेपी सांसद मन्नालाल का हाथ
जूते तक पहुंच गया. इस दौरान आसपुर विधायक उमेश डामोर बीजेपी सांसद से उलझ गए. उन्होंने बीजेपी सांसद को धमकी देते हुए कहा कि लड़ाई करनी हो तो बाहर आ जाना देख लेंगे.

सुरक्षा कर्मियों को देना पड़ा दखल

सांसद और विधायक के बीच हुई तीखी नोकझोक के बाद जिला परिषद सभागार में अफरा-तफरा का मौहाल बन गया. हालात इतने बिगड़े कि सुरक्षा कर्मियों को बीच-बचाव करना पड़ा. सुरक्षाकर्मियों ने दोनों सांसदों और विधायक को किसी तरह समझाबुझाकर शांत करवाया. इस दौरान सभागार में माहौल काफी गर्म रहा. हालांकि काफी देर तक अफरा-तफरी के माहौल के बाद बैठक को दोबारा शुरू किया गया और फिर कई मुद्दों पर चर्चा की गई. वहीं नेताओं के बीच नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

राज्य स्तर के मुद्दे उठाने पर बढ़ा विवाद

बताया जा रहा है कि बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं पर चर्चा किए जाने का एजेंडा सेट किया गया था. लेकिन तभी बैठक की अध्यक्षता करने वाले राजकुमार रोत ने राज्य सरकार के मुद्दे उठाए. बीजेपी सांसद केंद्र सरकार की योजनाओं पर जोर दे रहे थे. इसको लेकर दोनों नेताओं में तीखी बहस शुरू हो गई. बहस इतनी बढ़ी कि बीजेपी नेता का हाथ जूता निकालने के लिए चला गया.

ये भी पढे़ं: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Exit mobile version