Lucknow Viral Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दूध में थूक मिलाकर बेचने का मामला सामने आया है. दूधवाले की करतूत CCTV कैमरे में कैद हुई है. आरोप है कि दूधवाला अपनी पहचान छिपाकर गोमती नगर इलाके में दूध की सप्लाई करता था. आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफ है लेकिन वह पप्पू नाम बताकर कई सालों से कॉलोनी में घरों में दूध की सप्लाई कर रहा है.
लखनऊ में दूध में थूक मिलाकर बेचने का वीडियो वायरल, पहचान छिपाकर मोहम्मद शरीफ कई सालों से पॉश कॉलोनी में सप्लाई कर रहा था दूध#UttarPradesh #Lucknow #ViralVideo #VistaarNews pic.twitter.com/rywAXlK8Ww
— Vistaar News (@VistaarNews) July 5, 2025
हिंदू संगठनों ने रासुका लगाने की मांग की
पूरा मामला गोमती नगर के विनय खंड इलाके का है. यहां के रहने वाले लव शुक्ला ने बताया कि पप्पू नाम का एक व्यक्ति कई सालों से घर में दूध दे रहा था. लेकिन शनिवार को दूध वाले की करतूत CCTV कैमरे में कैद हुई. जिसके बाद पता चला कि वो दूध में थूक मिलाकर सप्लाई करता है. आरोप है कि पप्पू का असली नाम मोहम्मद शरीफ है.
वहीं दूध में थूक मिलाने की सूचना पाकर अखिल भारत हिंदू सभा के कार्यकर्ता भी गोमती नगर थाने पहुंच गए. अखिल भारत हिंदू सभा ने आरोपी के खिलाफ रासुका लगाने की मांग की है. हिंदूवादी संगठनों ने थाने के बाहर जमकर नारेबाजी भी की.
बेल बजाने के बाद दूध में थूक दिया
घटना का CCTV सामने आया है. जिसमें साफ दिखता है कि आरोपी मोहम्मद शरीफ दूध देने के लिए घर के बाहर बेल बजाता है. इससे पहले कि घर से कोई बाहर निकलता आरोपी ने दूध के बर्तन में थूक दिया और फिर ढक्कन बंद कर दिया. इसके बाद घर में दूध देकर चला गया.
सोशल मीडिया पर लोगों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
लखनऊ में दूध में थूक मिलाने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है. लोगों का कहना है कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जो लोगों के साथ विश्वासघात करते हैं.
पुलिस ने कहा- कार्रवाई की जा रही है
वहीं मामले पर गोमती नगर थाना पुलिस ने कहा है कि मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: MP: सागर में युवक ने Insta पर लाइव आकर फांसी लगाई, सुसाइड से पहले कहा- यूट्यूबर गर्लफ्रेंड ने मुझे धोखा दिया
