Vistaar NEWS

VIDEO: मर्णिकाघाट पर रील बना रही महिला अचानक नदी में बही, मम्मी-मम्मी चिल्लाती रही बेटी

viral_video

नदी में बही महिला

VIDEO: सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स और व्यूज बढ़ाने के लिए इन दिनों रील का ट्रेंड चला है. सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स के साथ-साथ आम जनता पर भी रील बनाने का खुमार चढ़ा हुआ है. कई बार रील बनाने के दौरान लोगों को हादसे का शिकार भी होना पड़ता है. एक बार फिर रील बनाने के चक्कर में एक महिला बड़े हादसे का शिकार हो गई. उत्तरकाशी में एक महिला रील बनाने के दौरान नदी में बग गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

रील बना रही महिला नदी में बही

घटना उत्तरकाशी के मर्णिकाघाट की है. यहां रील बनाते वक्त एक महिला भागीरथी नदी में बह गई. हादसे के वक्त महिला के साथ उसकी मासूम बच्ची भी मौके पर मौजूद थी, जो महिला को नदी में बहते देख ‘मम्मी-मम्मी…’ चिल्लाती रही.

वीडियो आया सामने

घटना 14 अप्रैल की बताई जा रही है. सामने आए 17 सेकेंड के वीडियो में महिला घाट से रील बनाने के लिए नदी में उतरती नजर आ रही है. वह रील बनाने के लिए आगे जाती है. अचानक नदी में पानी का बहाव तेज होता है और महिला अनबैलेंस होकर बह जाती है. इस वीडियो में महिला की बच्ची ‘मम्मी-मम्मी’ चिल्लाती सुनाई दे रही है.

ये भी पढ़ें- मेदांता में एयर होस्टेस के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप, पीड़िता बोली- वेंटिलेटर पर मेरे साथ किया गया गंदा काम

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक नेपाल मूल की विशेषता 14 अप्रैल को गंगा मंदिर, मर्णिका घाट पर गई थी. इस दौरान हादसा हो गया. अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है.

जांच में जुटी टीम

मौके पर मौजूद लोगों ने घटना के बारे में तुरंत पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस, SDRF और क्यूआरटी ने नदी और जोशियाड़ा बैराज की झील में बोट उतार कर सर्च अभियान चलाया, लेकिन महिला का अब तक पता नहीं चल पाया है.

Exit mobile version