Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता है, जो लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देता है. इस बार सुर्खियों में है एक ‘वीआईपी भिखारी’, जिसने भीख मांगने का अंदाज़ ऐसा बनाया कि राहगीर ठिठक कर देखने को मजबूर हो गए. रेलवे ट्रैक के पास सड़क किनारे आराम से लेटा ये भिखारी अपने बैनर के ज़रिए लोगों का दिल जीत रहा है. बैनर में इस शख्स ने खुद को न सिर्फ ‘वीआईपी भिखारी’ घोषित किया है, बल्कि भीख देने की शर्तें भी तय कर दी हैं.
QR कोड से लेता है भीख
इस भिखारी ने सड़क को ही अपनी दुकान बना लिया है. बैनर पर साफ-साफ लिखा है, “वीआईपी भिखारी”. और अगर आप सोच रहे हैं कि भीख में दो-चार रुपये चल जाएंगे, तो रुकिए. इस वीआईपी भिखारी ने मिनिमम रेट 200 रुपये तय किया है. इतना ही नहीं, भीख देने का टाइम भी फिक्स है, सुबह 9 बजे से शाम के 4 बजे तक. बैनर पर एक QR कोड भी छपा है, ताकि अगर आपके पास कैश न हो, तो आप फोन से स्कैन करके पेमेंट कर सकें. न छुट्टे पैसे की टेंशन, न कैश ढूंढने की जरूरत. और तो और, बैनर पर भिखारी की एक स्टाइलिश तस्वीर भी चिपकी है.
यह भी पढ़ें: “RSS में नीचे से ऊपर तक रं*वों की फौज”, कांग्रेस नेता अजय राय के बिगड़े बोल
भिखारी को नहीं मिल रहा भीख
लोग इस बैनर को देखकर रुक रहे हैं, पढ़ रहे हैं, हंस रहे हैं और फोटो-वीडियो बना रहे हैं. लेकिन मज़ेदार बात…वीडियो में कोई भी इस वीआईपी भिखारी को भीख देता नज़र नहीं आया है. शायद 200 रुपये की शर्त और टाइम-टेबल ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. फिर भी, इस अनोखे अंदाज़ ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी.
इंस्टाग्राम पर @rohit_tm_00 नामक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया, जिसे अब तक 1.3 करोड़ से ज़्यादा लोग देख चुके हैं. कमेंट्स की बाढ़ आ गई है और लोग मज़े ले-लेकर इस भिखारी की तारीफ़ कर रहे हैं.
कमेंट्स में मज़ेदार सवालों की बौछार
लोगों ने कमेंट्स में इस वीआईपी भिखारी को ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. कोई पूछ रहा है, “भाई, शादी-पार्टी के लिए बुकिंग होती है क्या?” तो किसी ने मज़ाक में कहा, “ED की रेड पड़ने वाली है, सावधान.” एक यूज़र ने सुझाव दिया, “सड़क पर क्यों, कहीं ऑफिस खोल लो.” कुछ लोग तो नौकरी मांगने लगे, जैसे हेल्पर की वैकेंसी है क्या या सुपरवाइज़र की पोस्ट खाली है? एक ने तो हद कर दी और पूछ लिया, “ये जॉब पाने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?”
