Viral Video: ‘मां’… इस दुनिया में भगवान ने सिर्फ एक ही ऐसी रचना की है, जो अपने बच्चे को जन्म देने से लेकर ताउम्र उसके लिए ढाल बनकर खड़ी रहती है. बिना कुछ बोले दिन-रात उसकी हर जरूरत को पूरा करती है. बीमार हो या थकी हो अपने बच्चे के बोलने से पहले ही उसे क्या चाहिए उस मांग को पूरा करती है. लेकिन उसी मां के साथ जब बच्चे क्रूरता की हदें पार कर दें तो रिश्ता तार-तार हो जाता है. ऐसा ही एक शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कलियुगी बेटी अपनी मां को बुरी तरह पीटते, बाल खींचते, पैर में काटते और बुरी तरह टॉर्चर करते नजर आ रही है. वायरल वीडियो हरियाणा का बताया जा रहा है.
मां-बेटी का रिश्ता तार-तार!
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मां और बेटी बेड पर बैठी हुईं नजर आ रही हैं. मां दर्द में रोती-बिलखती नजर आ रही हैं. वहीं, उनकी बेटी उन्हें बुरे-बुरे शब्द बोलते नजर आ रही है. इतना ही नहीं बाल खींचकर मार भी रही है. इसके बाद मां के पैर में दांत से बुरी तरह काट लेती है. मां दर्द से कराहती हैं, लेकिन उसे जरा भी दया नहीं आती है. वीडियो में आगे कलियुगी बेटी अपनी मां को थप्पड़ मारती और बुरी तरह प्रताड़ित करती भी नजर आ रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
कलियुगी बेटी द्वारा मां को बुरी तरह मारने और टॉर्चर करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर हर कोई स्तब्ध हैं. साथ ही इस वीडियो को देखने के बाद लोग भड़कते हुए प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई यूजर्स ऐसी बेटी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं. वहीं, कई लोग कमेंट में लिख रहे हैं कि कोई अपनी मां के साथ भला ऐसा कैसे कर सकता है.
कार्रवाई की मांग
वीडियो वायरल होने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को टैग करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. लोगों का कहना है कि बुजुर्गों के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए और दोषी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
