Vistaar Sthapana Utsav LIVE: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सबसे लोकप्रिय टीवी चैनल विस्तार न्यूज़ (Vistaar News) को एक साल पूरे हो गए हैं. इस खूबसूरत सफर को तय करने के बाद 28 अप्रैल को विस्तार न्यूज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बेबीलोन इंटरनेशनल (Hotel Babylon International) में अपना पहला स्थापना उत्सव मना रहा है.
विस्तार स्थापना उत्सव में शामिल होने वाले सभी राजनेताओं की चटपटी बातें और इस जश्न से जुड़ी सभी अपडेट्स के लिए पढ़ें विस्तार न्यूज का लाइव ब्लॉग पेज-
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि देश में कोई इंसर्जेंसी होती है तो कोई मांग होती है. डैम बनाना, किसी विकास की जरुरत है लेकिन ऐसा नहीं है. बोडोलैंड का प्रदर्शन हो रहा है वो समझौते पर आधारित है. लेकिन यहां इंसर्जेंसी हो रही है. वह बंदूक की नोक पर राज्य बनाना है. लेकिन ऐसा नहीं हो सकता है. संविधान के तहत चर्चा की जाएगी.
विस्तार न्यूज़ के विस्तार स्थापना उत्सव में डिप्टी सीएम विजय शर्मा पहुंचे
मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 महीने की सरकार ने मोदी की गारंटी के अधिकांश वादों को पूरा किया. फिर से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू की. प्रदेश में अटल सेवा केंद्र खोले जा रहे हैं. पंचायत को सशक्त बनाने की दिशा में हमारी सरकार काम कर रही है. 15 महीने में 8 हजार पदों पर भर्ती की गई.प्रदेश में लगातार रोजगार के अवसर खोले जा रहे हैं.
सीएम ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले की जितनी निंदा की जाए, उतना कम है. इस हमले में छत्तीसगढ़ का एक बेटा दिनेश भी मारा गया. ये पाकिस्तान प्रायोजित हमला था. पीएम सउदी अरब पर थे जिसे छोड़कर वापस आए. भारत मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा धर्मातंरण पर सख्ती बरतना जरूरी है. इस पर नया कानून लाये जाने की तैयारी की जा रही है. इस मानसून सत्र तक ये कानून लाया जाएगा.
नक्सलवाद पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारी सरकार का कहना है कि विकास की धारा से जुड़िए. ऐसे लोगों के लिए 15 हजार की व्यवस्था की जा रही है. 10 हजार रुपये केंद्र की ओर से मिल रहे हैं. उनके लिए कई सारी व्यवस्था की गई है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नक्सलवाद पर कहा कि हमारी सरकार को 15महीने पूरे हुए हैं. नक्सलवाद के खिलाफ अभियान शुरू कर दिए हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यहां आए और सुरक्षाबलों का हौसला बुलंद किया. 15 महीने में 350 से ज्यादा नक्सलियों मार गिराया गया और 1200 ज्यादा नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि एक साल पहले भी हम यहां इसी जगह पर उद्घाटन के मौके पर थे. तब संत श्री रावतपुरा जी सरकार भी यहां थे. मैं विस्तार न्यूज़ की टीम को बधाई देता हूं. आपने न्यूज़ को जन-जन तक पहुंचाया है.
रायपुर: विस्तार न्यूज़ के स्थापना उत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे. जहां सीएम का भव्य स्वागत किया गया.
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि मैं बारीकी से विस्तार न्यूज़ देखता हूं. मैं आपको (एडिटर-इन-चीफ ब्रजेश राजपूत) और ज्ञानेंद्र तिवारी जी को भी देखता हूं. कल (रविवार) विस्तार न्यूज़ देख रहा था जहां बीजापुर के नक्सल ऑपरेशन के बारे में बताया जा रहा था. इसमें वहां भौगोलिक और गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जा रही थी. इसे लेकर हम निश्चिंत है कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रहे हैं. नक्सलवाद निश्चित ही खत्म होगा.
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि विकासखंड को विकासखंड से जोड़ने का, विकासखंड को जिले से जोड़ने का और जिलों को राजधानी से जोड़ने का काम किया जा रहा है. जिलों में बाईपास बनाने का काम किया जा रहा है. आने वाले साल में छत्तीसगढ़ में शानदार सड़कें होंगी. राज्य मिनरल रिच स्टेट है. वहीं हम चाह रहे हैं कि सड़कें इस तरह बनाने का प्लान बना रहे जिससे खनिज समृद्ध क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़े.
विस्तार स्थापना उत्सव के मंच पर कहा कि मैं कुछ भी होने से पहले बीजेपी पार्टी का एक कार्यकर्ता हूं. हम मुख्य़मंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में कार्य कर रहे हैं. आज की बात करें तो छत्तीसगढ़ में सारे काम सांय-सांय हो रहे हैं
विस्तार स्थापना उत्सव के मंच पर पहुंचे डिप्टी सीएम अरुण साव. उप मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया.
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र मुश्किलों से भरा क्षेत्र है. हम लगातार इस ओर प्रयास कर रहे हैं. हमने मेडिकल से जुड़े विकासात्मक कार्य कर रहे हैं. प्रदेश में पहले 8 मेडिकल कॉलेज थे जिन्हें बढ़ाकर 12 किया जा चुका है. रायपुर के अलावा बिलासपुर में मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल खोेलने की तैयारी की जा रही है.
उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि उद्योग के माध्यम से छत्तीसगढ़ में ज्यादा से ज्यादा उद्योग स्थापित हों. एक उद्योग से हजारों रोजगार मिलते हैं. हमने नई उद्योग नीति लागू की है. राज्य और बाहर से निवेश के लिए लोग आ रहे हैं. 4.40 लाख करोड़ का प्रस्ताव मिला है. सेमीकंडक्टर बनाने की फैक्ट्री का भूमिपूजन सीएम ने किया है. मुख्यमंत्री का भी ध्येय रहा है कि अधिक से अधिक उद्योग स्थापित हों.
उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल विस्तार स्थापना उत्सव के मंच पर शिरकत किए. देवांगन ने कहा कि एक साल में विस्तार न्यूज़ ने एक नई ऊंचाई छुयी है. विस्तार न्यूज़ ने अपनी विश्वसनीयता बनाए रखी है. हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है.
छत्तीसगढ़ सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि घर में परिवार को संभालते हैं. सरकार में रहकर सीएम जिन्हें हम भैया कहते हैं. उनके नेतृत्व में काम कर रहे हैं. वे तेजी से काम रहे हैं. हम भी तेजी से निर्णय ले रहे हैं. महतारी वंदन से महिलाओं के चेहरे पर चमक आई है और उत्साह आया है. जब किसी महिला को हर महीने 1 हजार रुपये मिलते हैं तो उसे वे कुछ नया करती हैं.
रायपुर: महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े विस्तार स्थापना उत्सव के मंच पर पहुंचीं
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पहलगाम की घटना को हम भूले नहीं हैं. ऐसे हमले देश को बांटने की साजिश है.
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि विस्तार न्यूज़ की स्थापना का उत्सव का माहौल दिख रहा है. न्यूज़ की दुनिया में एक साल का समय कम होता है. नेशनल और इंटरनेशनल स्थापित होने आसान नहीं होता है. देश की राजधानी दिल्ली, एमपी की राजधानी भोपाल और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विस्तार न्यूज़ को शुरू किया गया. यहां अलग-अलग क्षेत्र के सितारे यहां दिख रहे हैं. विस्तार न्यूज़ व्यापकता के साथ आगे बढ़ रहा है. सत्य को सबके सामने ला रहा है. पत्रकारिता को एक मिशन बनाया है.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह विस्तार स्थापना उत्सव के मंच पर पहुंचे
बीजेपी विधायक रिकेश सेन कहा कि कांग्रेस के शासन में बांग्लादेशी घुसपैठिए आए. कई तरीकों से यहां उन्हें यहां लाए गए, कवर्धा मामले में जांच की गई तो हम भी हैरान रह गए.
रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा और वैशाली नगर से बीजेपी विधायक रिकेश सेन कार्यक्रम में विस्तार स्थापना उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. सेन ने कहा कि पहलगाम में हुई आतंकी वारदात ह्रदयविदारक है.
बीजेपी अनुज खरे ने कहा कि बस्तर में हमने बहुत सी फिल्में शूट की है. लेकिन कुछ ऐसी लोकेशन है जहां हम नहीं जा सकते थे. जहां समय की पाबंदी होती थी. अब बस्तर की खूबसूरती को आराम से निहारा जा सकता है. फिल्मे शूट की जा सकती हैं. इसका श्रेय छत्तीसगढ़ और केंद्र की सरकार को जाता है. बस्तर को इतना सुरक्षित बनाने का काम किया है.
धरसीवां से बीजेपी विधायक अनुज शर्मा ने विस्तार स्थापना के मंच से छत्तीसगढ़िया भाषा में लोक गीत सुनाया
विस्तार के मंच से पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि मेरे से जो पूछा जाता है, मैं उसी संदर्भ में बात करता हूं. ज्यादातर मैं राजनीतिक बात नहीं करता. परिस्थिति के अनुसार बोलता हूं जो सही होता है वहीं बोलता हूं. जो बात होती है वहीं रख देता हूं.
पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि विपक्ष अपने दायित्व का निर्वहन कर रहा है. हम यही बात कहते थे कि जब हमारी सरकार बनी तो बीजेपी के 15 ही विधायक जीते. बीजेपी बहुत कमजोर हो गई है. 15 साल शासन में रहने के बाद भी हार गई. लेकिन हमसे कोई गलती हुई वे सरकार में आ गई. विपक्ष को कमजोर समझने की भूल नहीं करना चाहिए
पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने विस्तार स्थापना उत्सव के मंच पर पहुंचे
सिंधु नदी जल संधि पर बिलावल के बयान पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान एक फेल्ड स्टेट है. वहां के नेता इसी तरह का बयान देते हैं. आतंरिक मुद्दे की बात तो ठीक है लेकिन इंटरनेशनल मुद्दे के अलावा आतंकवाद के मुद्दे पर विपक्ष को पीएम मोदी के साथ खड़े रहना चाहिए. उनका साथ देना चाहिए.
पहलगाम आतंकी हमले पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, ‘इतिहास गवाह रहा है जब भी पाकिस्तान परस्त लोगों ने उरी, पुलवामा में हमला किया है. पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के रूप में मुंहतोड़ जवाब दिया है. पहलगाम की घटना ह्रदयविदारक है. असहनीय पीड़ा होती है और मोदी जी ने तत्काल कूटनीति फैसले लिए हैं. सिंधु जल संधि को खत्म करने का ऐलान किया गया है. इससे पाक के कृषि के सर्वनाश के रूप में, अर्थव्यवस्था के सर्वनाश के रूप में और उनके देश के सर्वनाश के रूप में सामने आएगा. उसकी बौखलाहट उनके नेताओं के बयानों में सामने आ रही है.’
Vistaar Sthapana Utsav के मंच पर पहुंचे छत्तीसगढ़ सरकार में वित्त मंत्री ओपी चौधरी
Vistaar Sthapna Utsav 2025 | “बस्तर बहुत दिन से अपनी शांति की खोज रहा था”- छत्तीसगढ़ BJP के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव#vistaarkeeksaal #kiransinghdeo #vistaarnews #raipur #vistaarnews@KiranDeoBJP @drbrajeshrajput pic.twitter.com/rxCF34QOJY
— Vistaar News (@VistaarNews) April 28, 2025
राजनीति में लंबे करियर के बारे में किरण सिंह देव ने कहा कि यह जनता के कारण है. बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. मैं पार्टी का एक कार्यकर्ता हूं. मैं भले ही प्रदेश अध्यक्ष हूं लेकिन आम कार्यकर्ता की तरह हूं.
छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि बीजेपी एक संवैधानिक पार्टी है. जहां किसी से बात करने की जरुरत होती है. वहां करते हैं. किसी को निराश नहीं किया जाता है. राजनीति में रहना एक बात है लेकिन खिलाड़ी का भाव होना चाहिए.
विस्तार स्थापना उत्सव के मंच पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंहदेव पहुंचे.
छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय लोकगायिका आरु साहू ने रंगारंग प्रस्तुति दी
मंच से जगदलपुर के महापौर संजय पांडेय ने कहा कि ताबूत में अंतिम कील ठोक दी गई है. बस्तर क्षेत्र में लाल आतंक ने टूरिज्म को प्रभावित किया है. पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हम नक्सल मुक्ति की ओर आगे बढ़ रहे हैं. इससे क्षेत्र में पर्यटन बढ़ेगा.
नक्सलवाद का पर्याय कहलाने वाला बस्तर कैसे बदल रहा है? वन मंत्री केदार कश्यप से सुन लीजिए#vistaarkeeksaal #kedarkashyap #vistaarnews #raipur @KedarKashyapBJP @anchorviveks pic.twitter.com/ymmmYqfOsd
— Vistaar News (@VistaarNews) April 28, 2025
नक्सली अभियान पर वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सबकुछ सरकार की इच्छाशक्ति पर निर्भर करता है. देश के गृहमंत्री अमित शाह का लगातार उस क्षेत्र में 5 से 6 बार प्रवास हुआ है. अबूझमाड़ से लेकर सुदूर इलाकों तक जाकर सेना के जवानों का हौंसला बढ़ाने का काम करते हैं. पीएम बॉर्डर पर जाकर सेना को हौंसला देते हैं. आज उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ आज नक्सलवाद से मुक्ति की ओर आगे बढ़ रहा है.
छत्तीसगढ़ सरकार में वन मंत्री केदार कश्यप मंच पर पहुंचे. वन मंत्री ने विस्तार न्यूज़ के एमडी मुकेश श्रीवास्तव, एडिटर-इन-चीफ ब्रजेश राजपूत और एग्जीक्यूटिव एडिटर ज्ञानेंद्र तिवारी को बधाई दी. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें.
थोड़ी देर में शुरू होगा विचारों का मंच…जहां शिरकत करेंगी राजनीति की नामचीन हस्ती
रायपुर: विस्तार न्यूज़ के स्थापना उत्सव कार्यक्रम में आरंग से विधायक गुरु खुशवंत साहेब शामिल होंगे. सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने जानकारी दी.
28 अप्रैल 2025 को पत्रकारिता की बुलंद आवाज़ विस्तार न्यूज के प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित विस्तार स्थापना उत्सव बेबीलॉन इंटरनेशनल, VIP रोड़ रायपुर में उपस्थित रहूँगा।@VistaarNews @gyanendrat1 @drbrajeshrajput @Ravimiri1 pic.twitter.com/PRhnixxhsk
— Guru Khushwant Saheb (@Khushwantguru) April 27, 2025
रायपुर: विस्तार न्यूज़ की प्रथम वर्षगांठ पर वैशाली नगर विधानसभा सीट से विधायक रिकेश सेन ने बधाई दी है.
इस 28 अप्रैल को विस्तार न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार श्री ज्ञानेंद्र तिवारी जी एवं श्री ब्रजेश राजपूत जी के साथ प्रदेश की राजनीति के विविध पहलुओं पर विशेष चर्चा का अवसर मिलेगा। इस संवाद में समकालीन राजनीतिक घटनाओं और भविष्य की रणनीतियों पर गहन विमर्श होगा।
— Rikesh Sen (@Rikesh_SenBJP) April 27, 2025
आइए, मिलकर प्रदेश के… pic.twitter.com/GZKmccHG2h
रायपुर: होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में आयोजित किए जा रहे विस्तार न्यूज़ के स्थापना उत्सव कार्यक्रम में रायपुर उत्तर से विधायक पुरंदर मिश्रा शामिल होंगे. इसके साथ ही उन्होंने विस्तार परिवार की टीम को शुभकामनाएं दी हैं.
विस्तार न्यूज के प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित विस्तार स्थापना उत्सव में उपस्थित रहूँगा।
— Purandar Mishra (@purandarmishra) April 27, 2025
28 अप्रैल 2025
बेबीलॉन इंटरनेशनल, रायपुर@VistaarNews pic.twitter.com/fbGZtgHLFs
रायपुर: विस्तार न्यूज़ के स्थापना उत्सव कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह शामिल होंगे.
आज शाम 07:00 बजे विस्तार न्यूज़ के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित “विस्तार स्थापना उत्सव” कार्यक्रम में सम्मलित रहूँगा।@VistaarNews pic.twitter.com/Gh2BmOSixF
— Dr Raman Singh (@drramansingh) April 28, 2025
