Vistaar NEWS

Vistaar Sthapana Utsav: एक साल में जनता की आवाज बना Vistaar News, इस तरह हुआ खबरों का असर

vistaar_news

विस्तार न्यूज के एक साल

Vistaar Sthapana Utsav: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय TV चैनल Vistaar News को एक साल पूरे हो चुके हैं. 1 अप्रैल 2024 को आपके अपने चैनल विस्तार न्यूज़ ने TV की दुनिया में कदम रखा था. शुरुआत से ही जनता ने विस्तार न्यूज पर भरोसा जताया. विस्तार न्यूज ने भी लगातार दर्शकों के मुद्दों को उठाया. हर एक खबर को बेबाकी से मुद्दा बनाने के बाद शासन-प्रशासन ने एक्शन लिया और खबरों का असर भी हुआ. अपने एक साल का सफर पूरा होने पर विस्तार स्थापना उत्सव (Vistaar Sthapana Utsav) मना रहा है. इस उत्सव से जानिए उन प्रमुख खबरों के बारे में कि विस्तार न्यूज ने कैसे दर्शकों की आवाज उठाई-

बलौदाबाजार: बिजली गिरने से 7 की मौत

सितंबर 2024 में जब छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहतरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक साथ 7 लोगों की अर्थियां उठी. विस्तार न्यूज़ रोते-बिलखते परिवारों के साथ खड़ा रहा.

सागर: दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत

अगस्त 2024 में मध्य प्रदेश के सागर जिले में शिवलिंग बनाने के दौरान हादसा हो गया. दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई. उस दर्दनाक मंजर, दर्द और तकलीफ को विस्तार न्यूज ने देश को दिखाया. इसके बाद कार्रवाई हुई और कलेक्टर-SP हटाए गए.

बाढ़ का तांडव

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में साल 2024 में मानसून में बारिश और बाढ़ का तांडव देखने को मिला. इन जगहों पर विस्तार न्यूज की टीम पहुंची. खास रिपोर्ट्स में सभी जगहों पर लोगों को हो रही परेशानी को दर्शकों के सामने लाया गया.

इन खबरों पर हुआ असर

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर Vistaar News को लोगों ने दिया खूब प्यार, एक साल में हासिल किए कई मुकाम

ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट

Exit mobile version