Vistaar NEWS

सोशल मीडिया पर Vistaar News को लोगों ने दिया खूब प्यार, एक साल में हासिल किए कई मुकाम

vistaar_news

विस्तार न्यूज के एक साल

Vistaar Sthapana Utsav: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहे TV चैनल विस्तार न्यूज (Vistaar News) के एक साल पूरे हो गए हैं. एक साल के सफर में न सिर्फ TV पर दर्शकों ने भरोसा जताया बल्कि अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी खूब प्यार दिया. लोगों के इस प्यार के कारण ही ट्विटर (X), फेसबुक (Facebook), यूट्यूब (Youtube) और इंस्टाग्राम (Instagram) जैसे अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर विस्तार न्यूज ने कई मुकाम हासिल किए. लोगों ने जमकर वीडियो और कंटेट को देखा. न सिर्फ देखा बल्कि फॉलो किया, शेयर किया, कमेंट में अपनी राय रखी और चैनल भी सब्सक्राइब किया.

45 मिलियन लोगों तक पहुंचा सीधे मुद्दे की बात का वीडियो

विस्तार न्यूज के एग्जीक्यूटिव एडिटर ज्ञानेंद्र तिवारी के शो ‘सीधे मुद्दे की बात’ में पानी से जुड़ा एक वीडियो 45 मिलियन लोगों तक पहुंचा. उस वीडियो में 45 मिलियन व्यूज आए.

सोशल मीडिया पर विस्तार न्यूज ने हासिल किए मुकाम

विस्तार न्यूज यूट्यूब (Vistaar News Youtube)

विस्तार डिजिटल यूट्यूब (Vistaar Digital Youtube)

-विस्तार डिजिटल यूट्यूब चैनल पर 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज

फेसबुक (Facebook)

ट्विटर (X)

इंस्टाग्राम (Instagram)

Exit mobile version