Vladimir Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर हैं, जहां वे भारत-रूस वार्षिक बैठक में हिस्सा लेंगे. पुतिन गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें गले लगाकर स्वागत किया. इसके बाद रूसी राष्ट्रपति पीएम मोदी के साथ कार में बैठकर पीएम आवास के लिए रवाना हो गए. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट पहुंचे. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया. यहां रूस के राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन राष्ट्रपति भवन में एक-दूसरे के देश के गणमान्य लोगों से एक-दूसरे का परिचय कराते हुए नजर आए.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भारत दौरा खत्म, मॉस्को के लिए हुए रवाना
#watch | Delhi: Russian President Vladimir Putin leaves from Delhi after concluding his 2-day State visit to India
— ANI (@ANI) December 5, 2025
EAM Dr S Jaishankar sees him off at the airport pic.twitter.com/KR2vRfSMLg
प्रेसिडेंट पुतिन डिनर में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति भवन से रवाना हुए
#watch | Delhi | Russian President Vladimir Putin leaves from the Rashtrapati Bhavan after attending the banquet hosted in his honour by President Droupadi Murmu. pic.twitter.com/H2hFb3l71z
— ANI (@ANI) December 5, 2025
डिनर के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भाषण दिया.
❗️PM Modi & President Putin Sit Side By Side At State Banquet As President Murmu Delivers Her Speech https://t.co/tlhmhNH5nJ pic.twitter.com/iwEmaZOKpf
— RT_India (@RT_India_news) December 5, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को श्रीमद्भगवतगीता समेत कई तोहफे दिए.
Gifts given by PM Narendra Modi to Russian President Vladimir Putin | 1) Fine Assam Black Tea, grown in the fertile Brahmaputra plains, is prized for its robust malty flavour, bright liquor, and traditional processing using the assamica variety. Recognised with a GI tag in 2007,… pic.twitter.com/ZhM9btQRRF
— ANI (@ANI) December 5, 2025
राष्ट्रपति भवन पहुंचे प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.
#watch | Delhi: President Droupadi Murmu receives Russian President Vladimir Putin as he arrives at Rashtrapati Bhavan to attend the banquet hosted in his honour
— ANI (@ANI) December 5, 2025
(Source: Kremlin) pic.twitter.com/tIvafaMzrf
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ITC मौर्य होटल से राष्ट्रपति भवन के लिए निकले.
#watch दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ITC मौर्य होटल से राष्ट्रपति भवन के लिए निकले।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2025
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज उनके सम्मान में एक भोज का आयोजन करेंगी। pic.twitter.com/JbH4W0jlAE
भारत-रूस मिलकर वैक्सीन और कैंसर की दवाएं बनाएंगे
पुतिन ने PM मोदी को अगले साल रूस आने का दिया न्योता
हम चाहते हैं कि भारत के साथ अलग-अलग क्षेत्र में हमारे कई तरह के रिश्ते बनें- पुतिन
पुतिन ने कहा, “रूसी प्रतिनिधि मंडल सिर्फ़ एनर्जी के मामलों पर बात करने और तेल और गैस की सप्लाई के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन करने नहीं आया था. हम चाहते हैं कि भारत के साथ अलग-अलग क्षेत्र में हमारे कई तरह के रिश्ते बनें. प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी प्राइवेट बातचीत में कई मौकों पर इस बात पर ज़ोर दिया कि भारत के पास कई क्षेत्रों में बड़े और बढ़ते हुए मौके हैं, लेकिन अब तक उनका उतना इस्तेमाल नहीं हुआ है जितना दोनों देश चाहते हैं. यही वजह है कि हमने यह फोरम बुलाया.”
भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक- पुतिन
वहीं बिजनेस फोरम में पुतिन ने कहा, “आज, भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. PM मोदी की अच्छी आर्थिक नीति और मेक इन इंडिया प्रोग्राम जैसे बड़े ऐतिहासिक पहल की वजह से, इंडिया टेक्नोलॉजी के मामले में संप्रभु बन रहा है. भारत के IT और फार्मा सेक्टर दुनिया में प्रमुख स्थान पर हैं.”
#watch दिल्ली | इंडिया-रूस बिज़नेस फोरम में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, “मैं इस बात पर ज़ोर देना चाहूंगा कि PM मोदी के नेतृत्व में भारत एक स्वतंत्र और संप्रभु नीति पर चल रहा है और साथ ही बहुत अच्छे रिज़ल्ट भी पा रहा है। आज, भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेज़ी… pic.twitter.com/7rumnxsxyh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2025
द्विपक्षीय व्यापार के $100 बिलियन को पार करने का टारगेट- पीएम
PM नरेंद्र मोदी ने कहा, “राष्ट्रपति पुतिन और मैंने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार के लिए $100 बिलियन के टारगेट को पार करने का टारगेट रखा है. लेकिन कल से राष्ट्रपति पुतिन के साथ मेरी बातचीत और जो संभावना हम देख रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि हमें 2030 तक इंतज़ार करना होगा. हम उस गोल को तय समय से पहले पूरा करने के इरादे के साथ आगे बढ़ रहे हैं, और मेरा आत्मविश्वास बढ़ रहा है. टैरिफ और नॉन-टैरिफ बाधाएं कम की जा रही हैं… ”
चेन्नई-व्लादिवोस्तोक कॉरिडोर पर आगे बढ़ने के लिए हम प्रतिबद्ध- पीएम
पीएम ने कहा, “मेरी तरफ से हमारे सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए कुछ विचार रखना चाहूंगा. सबसे पहले, लॉजिस्टिक्स और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में, आज की बैठक में राष्ट्रपति पुतिन और मैंने अपनी कनेक्टिविटी की पूरी क्षमता का इस्तेमाल करने पर ज़ोर दिया. INSTC या नॉर्दर्न सी रूट, यानी चेन्नई-व्लादिवोस्तोक कॉरिडोर पर आगे बढ़ने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. इस दिशा में जल्द ही प्रगति होगी. इससे ट्रांज़िट टाइम कम होगा, लागत कम होगी और बिज़नेस के लिए नए मार्केट खुलेंगे. डिजिटल टेक्नोलॉजी की ताकत के साथ, हम वर्चुअल ट्रेड कॉरिडोर के ज़रिए कस्टम, लॉजिस्टिक्स और रेगुलेटरी सिस्टम को जोड़ सकते हैं. इससे कस्टम क्लियरेंस तेज़ होगा, पेपरवर्क घटेगा और कार्गो मूवमेंट ज़्यादा आसान बनेगा.”
#watch दिल्ली: भारत रूस बिज़नेस फोरम में PM नरेंद्र मोदी ने कहा, “डिफेंस और स्पेस को प्राइवेट सेक्टर के लिए खोल दिया गया है। इससे इन सेक्टर में नए मौके बने हैं। अब हम सिविल-न्यूक्लियर सेक्टर में भी नई संभावनाओं के द्वार खोलने जा रहे हैं। यह सिर्फ़ एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म नहीं है,… pic.twitter.com/ohDjL1M4tO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2025
भारत रूस बिज़नेस फोरम में PM मोदी ने कहा, “डिफेंस और स्पेस को प्राइवेट सेक्टर के लिए खोल दिया गया है. इससे इन सेक्टर में नए मौके बने हैं. अब हम सिविल-न्यूक्लियर सेक्टर में भी नई संभावनाओं के द्वार खोलने जा रहे हैं. यह सिर्फ़ एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म नहीं है, बल्कि माइंडसेट रिफॉर्म है. इन रिफॉर्म के पीछे एक ही संकल्प है- विकसित भारत”
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, “हमारे देश धीरे-धीरे पेमेंट सेटलमेंट के लिए नेशनल करेंसी के इस्तेमाल की तरफ बढ़ रहे हैं.”
पीएम मोदी ने कहा कि जहाज निर्माण में हमारा गहरा सहयोग मेक इन इंडिया को सशक्त बनाने का सामर्थ्य रखता है. यह हमारे विन-विन सहयोग का एक और उत्तम उदाहरण है, जिससे नौकरियां, कौशल और क्षेत्रीय संपर्क सभी को बल मिलेगा. ऊर्जा सुरक्षा भारत–रूस साझेदारी का मजबूत और महत्वपूर्ण स्तंभ रहा है. असैन्य परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में हमारा दशकों पुराना सहयोग, स्वच्छ ताक़त की हमारी साझा प्राथमिकताओं को सार्थक बनाने में महत्वपूर्ण रहा है. हम इस विन-विन सहयोग को जारी रखेंगे.
पुतिन ने कहा कि भारत के साथ तकनीकी क्षेत्र में भी समझौता हुआ है. साथ ही कहा कि फ्यूल सप्लाई भारत को जारी रहेगी.
साझा बयान में क्या बोले व्लादिमीर पुतिन
पुतिन ने डिनर के लिए पीएम को धन्यवाद दिया और कहा कि भारत और रूस के बीच लगातार बातचीत जारी है. दोनों देश आर्थिक सहयोग बढ़ाएंगे. पुतिन ने कहा कि पीएम मोदी के साथ ग्लोबल और रीजनल मुद्दों पर बातचीत हुई, नई चुनौतियों पर भी बातचीत हुई.
#watch दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, “मैं भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, भारत के प्रधानमंत्री और हमारे सभी भारतीय साथियों को रूसी प्रतिनिधिमंडल के गर्मजोशी और मेहमाननवाज़ी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद देता हूं…मैं कल अपने घर पर डिनर के लिए प्रधानमंत्री मोदी… pic.twitter.com/3SYeHgdl4c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2025
पीएम ने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि ये मंच हमारे व्यापार संबंधों को नई ताकत देगा. इससे निर्यात, सह-उत्पादन और सह नवाचार के नए दरवाजे भी खुलेंगे. दोनों पक्ष यूरेशियन इकॉनॉमिक यूनियन के साथ FTA के शीघ्र समापन के लिए प्रयास कर रहे हैं. कृषि और फर्टिलाइजर के क्षेत्र में हमारा करीबी सहयोग खाद्य सुरक्षा और किसान कल्याण के लिए महत्वपूर्ण है. मुझे खुशी है कि इसे आगे बढ़ाते हुए अब दोनों पक्ष साथ मिलकर यूरिया उत्पादन का प्रयास कर रहे हैं.”
पीएम मोदी ने कहा, “पिछले आठ दशकों में विश्व में अनेक उतार चढ़ाव आए हैं. मानवता को अनेक चुनौतियों और संकटों से गुजरना पड़ा है और इन सबके बीच भी भारत-रूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही है. आज राष्ट्रपति पुतिन और मुझे भारत-रूस व्यापार मंच में शामिल होने का अवसर मिलेगा.”
भारत-रूस के बीच कामगारों की आवाजाही और एजूकेशन सेक्टर में भी समझौता हुआ
भारत और रूस के बीच एग्रीकल्चर और फर्टिलाइजर सेक्टर में भी हुआ समझौता
पीएम मोदी ने कहा, “15 वर्ष पहले 2010 में हमारे साझेदारी को विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक का दर्जा मिला. पिछले ढाई दशक से उन्होंने अपने नेतृत्व से इन संबंधों को निरंतर सिंचा है. हर परिस्थिति में उनके नेतृत्व ने आपसी संबंधों को नई ऊंचाई दी है. भारत के प्रति इस गहरी मित्रता और अटूट प्रतिबद्धता के लिए मैं राष्ट्रपति पुतिन का आभार व्यक्त करता हूं.”
पीएम मोदी ने कहा, “आज भारत और रूस के 23 वीं शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. उनकी यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब हमारे द्विपक्षीय संबंध कई ऐतिहासिक मील के पत्थर के दौर से गुजर रहे हैं. ठीक 25 वर्ष पहले राष्ट्रपति पुतिन ने हमारी रणनीतिक साझेदारी की नींव रखी थी.”
पीएम मोदी बोले- युवाओं को मिलेगा रोजगार
पीएम मोदी ने कहा कि भारत-रूस के बीच कई समझौते हुए हैं. खेलों को लेकर समझौते हुए हैं. स्वास्थ्य और शिपिंग और जहाज बनाने को लेकर समझौते हुए. पीएम ने कहा कि श्रम-दूर संचार क्षेत्र में भारत-रूस में समझौते हुए हैं.
भारत और रूस के बीच समझौतों का आदान-प्रदान हुआ.
पीएम मोदी और पुतिन की करीब 2 घंटे तक चली बातचीत, थोड़ी देर में होगी साक्षा प्रेस कॉन्फ्रेंस
हाई-टेक एयरक्राफ्ट, स्पेस एक्सप्लोरेशन और AI समेत सहयोग के लिए खुलेंगे और रास्ते
पुतिन ने कहा, “पिछले कुछ सालों में आपने हमारे रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए बहुत काम किया है. हम हाई-टेक एयरक्राफ्ट, स्पेस एक्सप्लोरेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समेत सहयोग के लिए और भी एरिया खोल रहे हैं.”
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है हम आज कई विषयों पर चर्चा करने वाले हैं. भारत और रूस का आर्थिक संबंधों का अधिक विस्तार हो. हम नई-नई ऊंचाईयों को प्राप्त करें.
#watch प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पिछले दिनों विश्व समुदाय के सभी नेताओं से जब भी मेरी बात हुई है और उन्होंने जब भी विस्तार से चर्चा की तब मैंने कहा है कि भारत न्यूट्रल नहीं है भारत का पक्ष है और वो पक्ष शांति का है। हम शांति के हर प्रयास का समर्थन करते हैं और इसके हर… pic.twitter.com/wDjJLXqLwu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2025
यूक्रेन के साथ शांति के मुद्दे पर क्या बोले पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, “सबसे पहले, मुझे बुलाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद… मैं यूक्रेन में हो रही घटनाओं के बारे में बहुत सारे विवरण शेयर कर सकता हूँ. हम US समेत कुछ पार्टनर्स के साथ मिलकर एक संभावित शांतिपूर्ण बयान पर बात कर रहे हैं. इस स्थिति का समाधान ढूंढने में ध्यान देने के लिए धन्यवाद.”
#watch रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, “सबसे पहले, मुझे बुलाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद… मैं यूक्रेन में हो रही घटनाओं के बारे में बहुत सारे विवरण शेयर कर सकता हूँ। हम US समेत कुछ पार्टनर्स के साथ मिलकर एक संभावित शांतिपूर्ण बयान पर बात कर रहे हैं। इस स्थिति का… pic.twitter.com/pwJIkoXTOk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2025
पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरा मानना है कि 2001 में आपने जो रोल निभाया, वह इस बात का शानदार उदाहरण है कि एक विज़नरी लीडर कैसे होता है, वह कहाँ से शुरू करता है और रिश्तों को कहाँ तक ले जा सकता है इसका एक उत्तम उदाहरण भारत और रूस के संबंध हैं.’
#watch प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारी समिट कई नतीजों के साथ चल रही है। आपकी यात्रा बहुत ऐतिहासिक है। 2001 में जब आपने कार्यभार संभाला और पहली बार भारत की यात्रा हुई आज उसे 25 साल हो गए हैं। उस पहली यात्रा में ही स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की मज़बूत नींव रखी गई थी। मैं… pic.twitter.com/QXszUuAGWn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारी समिट कई नतीजों के साथ चल रही है. 2001 में जब आपने कार्यभार संभाला और पहली बार भारत की यात्रा हुई आज उसे 25 साल हो गए हैं. उस पहली यात्रा में ही स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की मज़बूत नींव रखी गई थी. मैं पर्सनली भी बहुत खुश हूँ कि पर्सनल लेवल पर आपके साथ मेरे रिश्तों ने भी 25 साल पूरे कर लिए हैं.”
पुतिन से मुलाकात के दौरान बोले पीएम मोदी
पुतिन की भारत यात्रा के दौरान उनसे बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपकी यात्रा बहुत ही ऐतिहासिक है, 25 साल पहले ये यात्रा शुरू हुई, 25 साल पहले मजबूत संबंधों की नींव पड़ी, आपने दूरदर्शी नेता की भूमिका निभाई है.
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को रूसी भाषा में भगवद गीता की एक प्रति भेंट की. PM मोदी ने खुद इस खास पल की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
भारत तटस्थ नहीं हो सकता- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि हमने हमेशा कहा है कि भारत तटस्थ नहीं हो सकता है.
पुतिन संग बातचीत के दौरान पीएम मोदी बोले- हम शांति के हर प्रयास के साथ, भारत न्यूट्रल नहीं, हमारा पक्ष शांति का है.
हैदराबाद हाउस में भारत औऱ रूस के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू
हैदराबाद हाउस में होगी डील पर बात
आज ऊर्जा, रक्षा और व्यापार से जुड़े कई समझौतों पर पुतिन और पीएम मोदी हस्ताक्षर करेंगे.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की.
राजघाट की विजिटर बुक में पुतिन की बापू को श्रद्धांजलि
#watch दिल्ली | रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राजघाट पर आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2025
(सोर्स-डीडी) pic.twitter.com/yXh5rsWCwk
