Vistaar NEWS

LIVE: ‘इंडिया को फ्यूल सप्लाई जारी रहेगी’, बोले पुतिन, पीएम मोदी ने कहा- भारत-रूस की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह

Vladimir putin india visit

व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी (फोटो- विस्तार न्यूज)

Vladimir Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर हैं, जहां वे भारत-रूस वार्षिक बैठक में हिस्सा लेंगे. पुतिन गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें गले लगाकर स्वागत किया. इसके बाद रूसी राष्ट्रपति पीएम मोदी के साथ कार में बैठकर पीएम आवास के लिए रवाना हो गए. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट पहुंचे. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया. यहां रूस के राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन राष्ट्रपति भवन में एक-दूसरे के देश के गणमान्य लोगों से एक-दूसरे का परिचय कराते हुए नजर आए. आज ऊर्जा, रक्षा और व्यापार से जुड़े कई समझौतों पर पुतिन और पीएम मोदी हस्ताक्षर करेंगे. पढ़ें पुतिन के भारत दौरे का पल-पल अपडेट

Kamal Tiwari

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, “हमारे देश धीरे-धीरे पेमेंट सेटलमेंट के लिए नेशनल करेंसी के इस्तेमाल की तरफ बढ़ रहे हैं.”

Kamal Tiwari

पीएम मोदी ने कहा कि जहाज निर्माण में हमारा गहरा सहयोग मेक इन इंडिया को सशक्त बनाने का सामर्थ्य रखता है. यह हमारे विन-विन सहयोग का एक और उत्तम उदाहरण है, जिससे नौकरियां, कौशल और क्षेत्रीय संपर्क सभी को बल मिलेगा. ऊर्जा सुरक्षा भारत–रूस साझेदारी का मजबूत और महत्वपूर्ण स्तंभ रहा है. असैन्य परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में हमारा दशकों पुराना सहयोग, स्वच्छ ताक़त की हमारी साझा प्राथमिकताओं को सार्थक बनाने में महत्वपूर्ण रहा है. हम इस विन-विन सहयोग को जारी रखेंगे.

Kamal Tiwari

पुतिन ने कहा कि भारत के साथ तकनीकी क्षेत्र में भी समझौता हुआ है. साथ ही कहा कि फ्यूल सप्लाई भारत को जारी रहेगी.

Kamal Tiwari

साझा बयान में क्या बोले व्लादिमीर पुतिन

पुतिन ने डिनर के लिए पीएम को धन्यवाद दिया और कहा कि भारत और रूस के बीच लगातार बातचीत जारी है. दोनों देश आर्थिक सहयोग बढ़ाएंगे. पुतिन ने कहा कि पीएम मोदी के साथ ग्लोबल और रीजनल मुद्दों पर बातचीत हुई, नई चुनौतियों पर भी बातचीत हुई.

Kamal Tiwari

पीएम ने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि ये मंच हमारे व्यापार संबंधों को नई ताकत देगा. इससे निर्यात, सह-उत्पादन और सह नवाचार के नए दरवाजे भी खुलेंगे. दोनों पक्ष यूरेशियन इकॉनॉमिक यूनियन के साथ FTA के शीघ्र समापन के लिए प्रयास कर रहे हैं. कृषि और फर्टिलाइजर के क्षेत्र में हमारा करीबी सहयोग खाद्य सुरक्षा और किसान कल्याण के लिए महत्वपूर्ण है. मुझे खुशी है कि इसे आगे बढ़ाते हुए अब दोनों पक्ष साथ मिलकर यूरिया उत्पादन का प्रयास कर रहे हैं.”

Kamal Tiwari

पीएम मोदी ने कहा, “पिछले आठ दशकों में विश्व में अनेक उतार चढ़ाव आए हैं. मानवता को अनेक चुनौतियों और संकटों से गुजरना पड़ा है और इन सबके बीच भी भारत-रूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही है. आज राष्ट्रपति पुतिन और मुझे भारत-रूस व्यापार मंच में शामिल होने का अवसर मिलेगा.”

Kamal Tiwari

भारत-रूस के बीच कामगारों की आवाजाही और एजूकेशन सेक्टर में भी समझौता हुआ

Kamal Tiwari

भारत और रूस के बीच एग्रीकल्चर और फर्टिलाइजर सेक्टर में भी हुआ समझौता

Kamal Tiwari

पीएम मोदी ने कहा, “15 वर्ष पहले 2010 में हमारे साझेदारी को विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक का दर्जा मिला. पिछले ढाई दशक से उन्होंने अपने नेतृत्व से इन संबंधों को निरंतर सिंचा है. हर परिस्थिति में उनके नेतृत्व ने आपसी संबंधों को नई ऊंचाई दी है. भारत के प्रति इस गहरी मित्रता और अटूट प्रतिबद्धता के लिए मैं राष्ट्रपति पुतिन का आभार व्यक्त करता हूं.”

Kamal Tiwari

पीएम मोदी ने कहा, “आज भारत और रूस के 23 वीं शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. उनकी यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब हमारे द्विपक्षीय संबंध कई ऐतिहासिक मील के पत्थर के दौर से गुजर रहे हैं. ठीक 25 वर्ष पहले राष्ट्रपति पुतिन ने हमारी रणनीतिक साझेदारी की नींव रखी थी.”

Kamal Tiwari

पीएम मोदी बोले- युवाओं को मिलेगा रोजगार

पीएम मोदी ने कहा कि भारत-रूस के बीच कई समझौते हुए हैं. खेलों को लेकर समझौते हुए हैं. स्वास्थ्य और शिपिंग और जहाज बनाने को लेकर समझौते हुए. पीएम ने कहा कि श्रम-दूर संचार क्षेत्र में भारत-रूस में समझौते हुए हैं.

Kamal Tiwari

भारत और रूस के बीच समझौतों का आदान-प्रदान हुआ.

Kamal Tiwari

पीएम मोदी और पुतिन की करीब 2 घंटे तक चली बातचीत, थोड़ी देर में होगी साक्षा प्रेस कॉन्फ्रेंस

Kamal Tiwari

हाई-टेक एयरक्राफ्ट, स्पेस एक्सप्लोरेशन और AI समेत सहयोग के लिए खुलेंगे और रास्ते

पुतिन ने कहा, “पिछले कुछ सालों में आपने हमारे रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए बहुत काम किया है. हम हाई-टेक एयरक्राफ्ट, स्पेस एक्सप्लोरेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समेत सहयोग के लिए और भी एरिया खोल रहे हैं.”

Kamal Tiwari

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है हम आज कई विषयों पर चर्चा करने वाले हैं. भारत और रूस का आर्थिक संबंधों का अधिक विस्तार हो. हम नई-नई ऊंचाईयों को प्राप्त करें.

Kamal Tiwari

यूक्रेन के साथ शांति के मुद्दे पर क्या बोले पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, “सबसे पहले, मुझे बुलाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद… मैं यूक्रेन में हो रही घटनाओं के बारे में बहुत सारे विवरण शेयर कर सकता हूँ. हम US समेत कुछ पार्टनर्स के साथ मिलकर एक संभावित शांतिपूर्ण बयान पर बात कर रहे हैं. इस स्थिति का समाधान ढूंढने में ध्यान देने के लिए धन्यवाद.”

Kamal Tiwari

पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरा मानना ​​है कि 2001 में आपने जो रोल निभाया, वह इस बात का शानदार उदाहरण है कि एक विज़नरी लीडर कैसे होता है, वह कहाँ से शुरू करता है और रिश्तों को कहाँ तक ले जा सकता है इसका एक उत्तम उदाहरण भारत और रूस के संबंध हैं.’

Kamal Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारी समिट कई नतीजों के साथ चल रही है. 2001 में जब आपने कार्यभार संभाला और पहली बार भारत की यात्रा हुई आज उसे 25 साल हो गए हैं. उस पहली यात्रा में ही स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की मज़बूत नींव रखी गई थी. मैं पर्सनली भी बहुत खुश हूँ कि पर्सनल लेवल पर आपके साथ मेरे रिश्तों ने भी 25 साल पूरे कर लिए हैं.”

Kamal Tiwari

पुतिन से मुलाकात के दौरान बोले पीएम मोदी

पुतिन की भारत यात्रा के दौरान उनसे बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपकी यात्रा बहुत ही ऐतिहासिक है, 25 साल पहले ये यात्रा शुरू हुई, 25 साल पहले मजबूत संबंधों की नींव पड़ी, आपने दूरदर्शी नेता की भूमिका निभाई है.

Kamal Tiwari

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को रूसी भाषा में भगवद गीता की एक प्रति भेंट की. PM मोदी ने खुद इस खास पल की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर

Kamal Tiwari

भारत तटस्थ नहीं हो सकता- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि हमने हमेशा कहा है कि भारत तटस्थ नहीं हो सकता है.

Kamal Tiwari

पुतिन संग बातचीत के दौरान पीएम मोदी बोले- हम शांति के हर प्रयास के साथ, भारत न्यूट्रल नहीं, हमारा पक्ष शांति का है.

Kamal Tiwari

हैदराबाद हाउस में भारत औऱ रूस के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू

Kamal Tiwari

हैदराबाद हाउस में होगी डील पर बात

आज ऊर्जा, रक्षा और व्यापार से जुड़े कई समझौतों पर पुतिन और पीएम मोदी हस्ताक्षर करेंगे.

Kamal Tiwari

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की.

Kamal Tiwari

राजघाट की विजिटर बुक में पुतिन की बापू को श्रद्धांजलि

Exit mobile version