Vladimir Putin India’s Tour: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार को भारत दौरे पर आ रहे हैं. पुतिन के इस दौरे पर पूरे विश्व की नजरें टिकी हुई हैं. पुतिन का भारत दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस के साथ भारत के मजबूत रिश्तों से बहुत चिढ़ने लगे हैं और इसी चिढ़ में ट्रंप ने भारत पर टैरिफ बढ़ाकर 50% कर दिया है. इस बीच, भारत दौरे पर आने से पहले पुतिन ने बड़ा बयान दिया है. पुतिन ने कहा है कि पीएम मोदी किसी के दबाव में झुकने वाले नेता नहीं हैं. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ भी की. उनका ये बयान अमेरिका की तरफ से भारत पर टैरिफ के रूप में दबाव देने की खबरों के संदर्भ में आया है.
इंडिया टुडे से बात करते हुए रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि दुनिया ने भारत की मजबूत और स्पष्ट स्थिति देखी है और देश अपने नेतृत्व पर गर्व कर सकता है. साथ ही रूसी राष्ट्रपति ने बताया कि रूस और भारत के बीच 90% से अधिक द्विपक्षीय लेन-देन सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है.
भारत दौरे को लेकर जताई खुशी
पुतिन ने कहा कि वे अपने मित्र पीएम मोदी से मिलने के लिए भारत दौरे पर रवाना होने को लेकर काफी खुश हैं. रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत–रूस सहयोग के व्यापक दायरे को देखते हुए चर्चा करने के लिए बहुत सी बातें हैं. साथ ही पुतिन ने भारत की स्वतंत्रता के बाद की प्रगति की भी तारीफ की और कहा कि महज 77 सालों में भारत ने उल्लेखनीय प्रगति की है.
पीएम मोदी के साथ कार में क्या बात हुई?
रूसी राष्ट्रपति ने कुछ महीने पहले चीन में हुए 25वें शंघाई सहयोग संगठन के दौरान पीएम मोदी के साथ एक ही गाड़ी में सवार होने पर भी बात की. दोनों नेताओं की इस मुलाकात की दुनियाभर में चर्चा हुई थी. पुतिन ने इस पर कहा, ‘इसकी पहले से तैयारी नहीं थी. सामने मुझे मेरी कार दिखाई दी और मैंने उन्हें साथ चलने को बोल दिया. हम दोनों ने आम दोस्तों की तरह बातचीत की. हमारे पास बात करने के लिए कुछ ना कुछ होता है. हम दोनों ने सामयिक विषयों पर बातचीत की.”
ये भी पढ़ें: पोर्टेबल टॉयलेट, मोबाइल लैब और पानी…विदेश दौरे पर अपने साथ क्या-क्या लेकर चलते हैं पुतिन? प्रोटोकॉल ट्रंप से भी तगड़ा
पुतिन के दौरे पर पूरी दुनिया की नजरें
बता दें कि व्लादिमीर पुतिन गुरुवार को अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं, जहां वे भारत-रूस के 23वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल लेंगे. पुतिन ऐसे समय में भारत आ रहे हैं, जब रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है और रूस कई तरह के प्रतिबंधों का सामना भी कर रहा है. हाल के महीनों में डोनाल्ड ट्रंप के अड़ियल रवैये ने भारत-अमेरिका के रिश्तों पर असर डाला है. ट्रंप की बेलगाम टैरिफ नीति का पूरा विश्व विरोध कर रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति अक्सर किसी न किसी वजह से दूसरे देशों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी देते रहे हैं. इन सबके बीच, पुतिन का भारत दौरे पर आना और भी खास हो जाता है और यही वजह है कि पूरा विश्व पुतिन के इस दौरे पर नजरें जमाए हुए है.
