Vistaar NEWS

Pahalgam Terror Attack: पकिस्तान कैसे जाएं…?, बच्चों के साथ अटारी बॉर्डर पहुंची वाजिदा खान, बोलीं- मेरा पासपोर्ट इंडियन और बच्चों का पाकिस्तानी

Wajida Khan

परिवार के साथ वाजिदा खान

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने पकिस्तान के खिलाफ कड़े रुख अपनाए हैं. भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों को अपने मुल्क जाने का आदेश जारी कर दिया है. पाक नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने के लिए कहा गया है. जिसके बाद से बड़ी संख्या में पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा बॉर्डर पहुंच रहे हैं. जिससे वह अपने देश लौट सकें. पकिस्तान लौटने वाले इन्हीं लोगों में एक मां की अजीब दुविधा है. उसका पासपोर्ट भारतीय है जबकि उसके बच्चों का पासपोर्ट पाकिस्तानी.

‘कैसे जाऊं पकिस्तान?’- वाजिदा खान

अटारी बॉर्डर पहुंच रहे पकिस्तान के लोगों में शामिल एक महिला वाजिदा खान अपने परिवार और बच्चों के साथ पहुंचीं. यहां उन्होंने बताया कि मेरा पासपोर्ट इंडियन है और मेरे बच्चे पाकिस्तानी हैं. भारतीय पासपोर्ट होने के कारण मैं अपने बच्चों के साथ नहीं जा पा रही हूं. न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए वाजिदा खान ने कहा- ‘मैं इंडियन हूं. 10 साल पहले मेरी शादी पाकिस्तान में हुई थी. मेरे दोनों बच्चे इंडिया में पैदा हुए थे. इनके पास में ग्रीन पासपोर्ट है. अभी से दो महीने पहले फरवरी के महीने में मैं यहां पर घूमने के लिए आई थी.’

वाजिदा ने आगे कहा- ‘अब भारत अल्टीमेटम दे दिया है. मेरा पासपोर्ट इंडियन है और मेरे बच्चे पाकिस्तानी है तो अब मुझे यहां से निकलना है. मैं कैसे निकलूंगी. मैं निकलना चाहती हूं मेरे बच्चों के साथ पर निकल नहीं पा रहे हैं. बच्चों के साथ मां का होना बहुत ही जरूरी होता है.’

वाजिदा अब लगा रही गुहार

वाजिदा खान ने आगे कहा, ‘हमें पता नहीं था और अब पता चला कि ऐसा इश्यू है कि इंडियन पासपोर्ट को क्रास नहीं करवाने दे रहे हैं. हम अधिकारियों से भी मिले। मैं सरकार से यही कहना चाहती हूं कि आपकी बहुत-बहुत मेहरबानी होगी कि मुझे मेरे बच्चों के साथ में बॉर्डर क्रॉस करवा दें. मैं यहां से मेरे बच्चों के साथ बॉर्डर क्रॉस करना चाहती हूं.’

यह भी पढ़ें: UP Board Results: यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित, 10वीं में 90.11% और 12वीं में 81.15% छात्र हुए पास

वाजिदा के पति ने कहा- ‘मदर इंडियन पासपोर्ट होल्डर नहीं जा सकता है तो फिर मेरे बच्चों के लिए बहुत मुश्किल हो जाएगी. दोनों बच्चे माइनर हैं और दोनों बच्चे जा नहीं पाएंगे. सरकार से यह अनुरोध है कि इस तरह के जो मामले हैं उसमें कुछ राहत दी जाए और कोई ना कोई रास्ता निकाला जाए.’

Exit mobile version