Vistaar NEWS

Weather Forecast: दिल्‍ली-एनसीआर समेत उत्तरी राज्यों में बढ़ेगी ठंड, इस प्रदेश में बारिश का अलर्ट

Delhi NCR UP Bihar Cold Wave Alert IMD Weather Forecast 2025

प्र‍तीकात्‍मक तस्‍वीर

Weather Update: भारत के उत्तरी हिस्सों में मानसून की समाप्ति के बाद अब ठंड बढ़ने लगी है. दिल्ली-एनसीआर में भी दिन और रात में विपरीत मौसम देखने काे मिल रहा है. दिन में गर्मी हाे रही है तो रात में हल्की-हल्की ठंड महसूस की जा रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, राजधानी में कुछ दिनों ऐसा ही मौसम देखने को मिलेगा. वहीं कुछ दिन बाद ठंड बढ़ने की संभावना है. उत्तरी प्रदेशों में आज हल्के-हल्के बादल छाए रहेंगे.

उत्तर प्रदेश में बड़ी ठंड

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के मुताबिक शुक्रवार से यूपी के सभी 75 जिलों में मौसम सूखा रहेगा. मौसम विभाग ने भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी के सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा है. 19 और 20 अक्टूबर को दिवाली के दिन भी मौसम प्रदेश में सामान्य ही रहेगा.

BHU के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, यूपी के मौसम में अगले 5 दिनों तक कोई खास बदलाव नहीं होगा. वहीं पूरे प्रदेश में धीमी रफ्तार से उत्तर-पश्चिम हवाएं चलती रहेगी. हवाओं के दबाव के कारण कई जिलों में धुंध देखने को मिल सकती है. इसके अलावा, कई जिलों में AQI बढ़ने की संभावना है.

बिहार में बढ़ा AQI

बिहार में बदलते मौसम के साथ-साथ एयर क्वालिटी भी बिगड़ने लगी है. मानसून के दौरान AQI 100 के नीचे यानी दो अंकों में रहता था, तो वहीं अब ये लगातार 3 अंकों पर बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार ऐसी स्थिति स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद चिंताजनक मानी जाती है. दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव लगा हुआ है. सुबह और शाम हल्की ठंड होने लगी है और साथ ही कोहरा भी देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: Bhopal AQI: एक दिन में 114 से बढ़कर 235 पर पहुंचा भोपाल का एक्यूआई, पिछले साल के मुकाबले 36 प्रतिशत इजाफा

बंगाल में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है. अनुमान है कि शनिवार और रविवार को बंगाल के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, कोलकाता में बारिश की संभावना कम है.

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी शुरू हो गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगर दिवाली तक बर्फबारी जारी रही तो शीतलहर का प्रकोप बढ़ सकता है.

Exit mobile version