Vistaar NEWS

Weather Update: मैदानी राज्यों में बढ़ी ठंड, दिल्ली-NCR समेत उत्तरी राज्यों में हल्के कोहरे का अलर्ट, जानिए आपके राज्य का हाल

weather_update

मौसम समाचार

Weather Update: जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी दर्ज की गई. इसके साथ ही राजस्थान, पंजाब-हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई बारिश से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में गरज-चमक के साथ बारिश हुई. वहीं ओडिशा में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा. अगले 24 घंटे की बात करें तो मौसम विभाग ने हिमाचल और ओडिशा के लिए कोहरे की चेतावनी दी है.

उत्तर प्रदेश: पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं छिछला कोहरा दर्ज किया गया. अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है. पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. प्रदेश का न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस इटावा में और अधिकतम तापमान वाराणसी में 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

मध्य प्रदेश: मौसम विभाग ने प्रदेश के लिए किसी भी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की है. वहीं पश्चिमी इलाके में कहीं-कही हल्की बारिश हुई. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज किया गया. वहीं चंबल और पूर्वी मध्य प्रदेश में कोहरा छाया रहेगा.

छत्तीसगढ़: उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. इसके बाद 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में अगले 24 घंटों में हल्की गिरावट होने के बाद कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान बालोद में 35.6 डिग्री और बलरामपुर में सबसे कम 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: 28 करोड़ रुपये की लागत से तैयार ITMS सिस्टम ठप, विपक्ष का आरोप- नगर निगम ने फिजूलखर्ची की

बिहार: मौसम विभाग ने प्रदेश के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है. गुरुवार को उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में सुबह के समय कुछ स्थानों पर हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहा. राज्य के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढी, मधुबनी, किशनगंज, सुपौल, अररिया जिलों के कुछ स्थानों पर घने स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है. अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. इसके बाद अगले 3 दिनों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा.

दिल्ली-NCR: गुरुवार को हल्की धूप नजर आई. वहीं धुंध भी देखी गई. पहाड़ों में बर्फबारी और आसपास के राज्यों में बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. अगले 24 घंटों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. 6 फरवरी को अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राजस्थान: पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. राज्य में आगामी एक हफ्ते मौसम शुष्क रहने की संभावना है. आगामी 48 घंटों में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. 9 फरवरी से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढोतरी हो सकती है. शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं शीतलहर दर्ज होने की संभावना है. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 28.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर में दर्ज किया गया.

Exit mobile version