Weather Update: पूरे देश में भीषण गर्मी का कहर जारी है. देश के 15 से ज्यादा राज्यों में यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है. यूपी, एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में तापमान बढ़ने के साथ-साथ लू चलने की चेतावनी दी गई है. वहीं राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई गई है. असम, अरुणाचल और मेघालय में आंधी-बारिश और तूफान का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है.
दिल्ली-NCR में लू की चेतावनी, यूपी में बढ़ेगा तापमान
दिल्ली-NCR मंगलवार को आसमान साफ रहेगा. 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवा चलेगी, जिससे लू जैसा अहसास होगा. सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. लोगों को अभी भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है.
उत्तर प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर अब खत्म हो चुका है. इस कारण गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है. आसमान साफ होने की वजह से लोगों को सूरज के तीखे तेवर का सामना कर पड़ रहा है. सोमवार को प्रदेश के 30 ज्यादा शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहा. वहीं आगे भी इसी तरह का तापमान रहने की अनुमान है. 21 अप्रैल को राज्य का सबसे ज्यादा तापमान हमीरपुर में 42.6 डिग्री दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: न्यायपालिका पर टिप्पणी के बाद Nishikant Dubey का एक और पोस्ट, लिखा- भारत के एक पूर्व CJI ने नहीं की थी कानून की पढ़ाई
बिहार में गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. पिछले कुछ दिनों से आंधी-तूफान और बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली थी. लेकिन अब मौसम साफ हो चुका है और तापमान बढ़ने लगा है. मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. तापमान में वृद्धि के साथ ही लू चलने की चेतावनी दी गई है.
मध्य प्रदेश के 27 शहरों में पारा 40 डिग्री के पार
एमपी में गर्मी का सितम जारी है. प्रदेश के 27 शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है. प्रदेश के 4 सबसे बड़े शहरों के मौसम का हाल गर्मी से बेहाल है. 21 अप्रैल को भोपाल में 40.1, जबलपुर में 40.7, इंदौर में 39.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. ग्वालियर में पारे ने छलांग लगाई और तापमान 41.9 डिग्री मापा गया. आगे भी इसी तरह मौसम रहने का अनुमान है. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान 44.2 डिग्री सीधी में दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बड़वानी, अलीराजपुर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, सिंगरौली, रीवा और मऊगंज में लू चलने की संभावना जताई गई है.
छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से आंधी तूफान का यलो अलर्ट था. मौसम ने करवट ली है और अब राज्य में भीषण गर्मी हो रही है. मौसम शुष्क बना रहेगा. उत्तर और मध्य हिस्से में लू चलने की चेतावनी दी गई है. अगले 48 घंटे में तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढोतरी दर्ज की जाएगी. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान बिलासपुर में 43 डिग्री सेल्सियस मापा गया.
