Weather Update: मौसम विभाग (Indian Metrology Department) ने आज देश के 11 राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) एक्टिव है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के बड़े हिस्से में गरज-चमक के साथ बारिश होगी. वहीं मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और पश्चिमी राजस्थान में तापमान बढ़ने के साथ-साथ लू चलने की चेतावनी दी गई है. छत्तीसगढ़ में यलो अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली-NCR: 18 अप्रैल को दिल्ली समेत गजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में आंधी-तूफान देखने को मिला. 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली. इसके साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई. अगले 24 घंटे इसी तरह का मौसम रहने का आसार है. हल्की बारिश के साथ 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मध्य प्रदेश: राज्य में लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं. आगे भी गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं. एमपी में पहली बार तापमान 44 डिग्री के पास पहुंच गया है. 18 अप्रैल को नर्मदापुरम में तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस मापा गया. भोपाल और उज्जैन संभाग में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई. सीहोर, बुरहानपुर, हरदा, खंडवा, देवास और शाजापुर में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. बाकी इलाके में लू चलने के साथ तापमान में बढ़ोतरी का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal की बेटी हर्षिता की संभव जैन से हुई शादी, चुनिंदा मेहमान हुए शामिल
उत्तर प्रदेश: मौसम विभाग ने यूपी में आंधी-तूफान और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 18 अप्रैल को कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई. बलरामपुर, गोंडा, बहराइच, सुल्तानपुर, सीतापुर, बाराबंकी, बलिया और बरेली में हल्की बारिश हुई. 19 अप्रैल को भी प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी. 60 से ज्यादा जिलों में आज बारिश के साथ-साथ, बिजली और ओले गिरने की चेतावनी दी गई है. राज्य का सबसे ज्यादा तापमान झांसी में 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बिहार: शुक्रवार को राजधानी पटना समेत 30 जिलों में बारिश हुई. आज भी आंधी-बारिश और तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 12 से जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. इसके साथ ही 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
छत्तीसगढ़: मौसम विभाग ने पूरे राज्य के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार को कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई. शनिवार को बादल गरजने के साथ-साथ, 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. बारिश की चेतावन दी गई है. राज्य का सबसे ज्यादा तापमान बिलासपुर में 40.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री अंबिकापुर में मापा गया.
