Weather Update: देश में मौसम ने फिर से करवट ली है. देश का पश्चिमी इलाका भीषण गर्मी का सामना कर रहा है. वहीं पूर्वी हिस्से में मौसम विभाग ने आंधी-बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की है. पश्चिमी राजस्थान के लिए भीषण गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. इसके अलावा पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा और महाराष्ट्र में तापामान में बढ़ोतरी के साथ-साथ लू चलने की चेतावनी दी गई है. बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और असम के लिए गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
दिल्ली में इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया
शुक्रवार को दिल्ली का तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ये इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. NCR में सूरज के तीखे तेवर जारी है. लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने शनिवार को हीटवेव का यलो अलर्ट जारी किया गया है. हाल फिलहाल में गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं. अगले सप्ताह गर्मी से राहत मिल सकती है.
यूपी में यलो तो बिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी
जहां उत्तर प्रदेश का पश्चिमी हिस्सा भीषण गर्मी का सामना कर रहा है. मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, कानपुर के आसपास के इलाके में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं राज्य के पूर्वी हिस्से के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है और इसके साथ ही तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान 44 डिग्री सेल्सियस कानपुर में मापा गया.
बिहार के लिए मौसम विभाग ने आंधी-बारिश और तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बिजली और ओले गिरने की चेतावनी दी गई है. लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.
एमपी के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में मौसम विभाग ने लू चलने की चेतावनी दी है. वहीं पूर्वी हिस्से में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है. 19 जिलों में आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है. शुक्रवार से ही राजधानी भोपाल में हल्के बादल छाए हुए हैं. बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, रतलाम, दतिया, शिवपुरी, दतिया समेत 10 जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश का सबसे ज्यादा तापमान खजुराहो में 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: कश्मीर की लड़ाई…’, पहलगाम हमले पर राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा बयान, बोले- मैं भारत का बहुत करीबी
छत्तीसगढ़ के लोगों को सूरज के तीखे तेवर से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बिजली और ओले गिरने की चेतावनी दी गई है. 10 जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. रायपुर, दु्र्ग और बस्तर संभाग में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश का सबसे ज्यादा तापमान दुर्ग में 44.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री अंबिकापुर में दर्ज किया गया.
