Vistaar NEWS

Weather Update: एमपी-छत्तीसगढ़ में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट, दिल्ली में तापमान 43 डिग्री के पार, जानिए आपके शहर के मौसम का हाल

weather update

मौसम की खबर

Weather Update: जल्द ही देश के बड़े हिस्से को भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, ओडिशा, महाराष्ट्र के विदर्भ रीजन, झारखंड और पश्चिम बंगाल समेत 10 से ज्यादा राज्यों में आंधी-बारिश, तूफान का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं जम्मू कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, पश्चिमी मध्य प्रदेश और आंध्रप्रदेश में तापमान बढ़ने का यलो अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली-NCR में भीषण गर्मी से हाहाकार

दिल्ली में गर्मी लगातार अपना नया रिकॉर्ड बना रही है. शनिवार को इस सीजन का सर्वाधिक तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस रिज इलाके में दर्ज किया गया. धूल भरी आंधी चलने से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा. विमान सेवा भी प्रभावित हुईं. घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स देरी चली और लैडिंग में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. फिलहाल पूरे रीजन में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलती रहेगी. इसके साथ ही हल्के बादल छाए रहेंगे. गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

यूपी-बिहार में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट

उत्तर प्रदेश का पश्चिमी हिस्सा गर्मी की तपिश से तप रहा है वहीं पूर्वी इलाके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इटावा, मैनपुरी, झांसी, ललितपुर, औरैया, जालौन और बांदा में भीषण गर्मी पड़ रही है. 23 जिलों में बारिश और 13 जिलों में ओले गिरने की चेतावनी दी गई है. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान सुल्तानपुर और प्रयागराज में 44 डिग्री दर्ज किया गया. आने वाले 48 घंटों ऐसा ही मौसम बना रहेगा.

बिहार में आंधी-तूफान के साथ, बिजली और ओले गिरने की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पटना, गया और भागलपुर समेत आसपास के शहरों में बारिश हो सकती है. 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. ऐसा ही मौसम 29 अप्रैल तक बना रह सकता है.

एमपी के 27 जिलों में बारिश की संभावना

मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. जहां पश्चिमी मध्य प्रदेश को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पूर्वी हिस्से के लिए मौसम विभाग ने आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, कटनी, जबलपुर, सिवनी,मंडला में तेज हवा के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है.

ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: 3 सेकंड और तेज धमाके के साथ आतंकी फारुक अहमद का घर जमींदोज, अब तक 7 के ठिकाने मिट्टी में मिलाए गए

छ्त्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ का असर बड़े पैमाने पर राज्य में दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. इससे प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान बिलासपुर में 43.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 20.4 डिग्री मापा गया.

Exit mobile version