Weather Update: मौसम विभाग ने देशभर में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत 19 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी है. दोनों राज्यों में 6 मई तक मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है. इस दौरान 50 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. वहीं अंधड़ और बारिश के कारण रबी की फसल को नुकसान हुआ है, जिसने किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है. दिल्ली में शुक्रवार को बेमौसम भारी बारिश देखने को मिली. शनिवार को भी दिल्ली में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
MP के इन जिलों में हो आंधी-बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल समेत 40 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट जारी किया गया है. जबकि सतना, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर जिलों में ओले गिरने का भी अनुमान है. शनिवार को भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, रायसेन, सागर, नर्मदापुरम, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सिवनी, मंडला, बालाघाट, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में बारिश की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में बारिश से तापमान में 5 डिग्री की गिरावट
वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर छत्तीसगढ़ में भी लगातार देखने को मिल रहा है. यहां अंधड़, बारिश के कारण तापमान में 4-5 डिग्री की गिरावट देखी गई. 6 मई तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही बना रहेगा. इस दौरान 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलच सकती है. आंधी बारिश का असर रबी की फसलों पर भी पड़ा है. जिसके कारण किसानों की मुसीबत बन गई है.
