Vistaar NEWS

Weather Update: दिल्ली-NCR में अगले 4 दिन बारिश का दौर, एमपी-छत्तीसगढ़ में यलो अलर्ट, जानिए आपके शहर के मौसम का हाल

weather_rain

बारिश का अलर्ट

Weather Update: पूरे देश में मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है. मानसून मुंबई और आसपास के इलाकों में अटक गया है. अब तक 12 राज्यों में मानसून पहुंच चुका है. जिन इलाकों में मानसून पहुंचा है वहां इसका साफ असर दिखाई दे रहा है. पूर्वोत्तर राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में जोरदार बारिश का दौर जारी है. इस वजह से यहां भूस्खलन, जलभराव और बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं. असम में लैंडस्लाइड की वजह से 16 लोगों की मौत हो चुकी है.

मौसम विभाग मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, बिहार और ओडिशा समेत 15 राज्यों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं हिमाचल प्रदेश और नॉर्थ-ईस्ट के सातों राज्यों के लिए भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है.

दिल्ली-NCR में अगले 4 दिन बारिश का दौर

मौसम विभाग के अनुसार इस साल मानसून दिल्ली में 22 जून तक आएगा. जो आमतौर पर 25 से 27 जून के बीच पहुंचता है. यह इस थोड़ी जल्दी पहुंच सकता है. वहीं दिल्ली-NCR के इलाके में प्री-मानसून की गतिविधि जारी है. शनिवार यानी 31 मई को तेज हवा के साथ आंधी आई. हल्की बारिश भी दर्ज की गई. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. आंधी और तूफान की वजह से कई फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया और वहीं कई उड़ानों में देरी हुई.

मौसम विभाग ने अगले 4 दिन ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई है. 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.

उत्तर प्रदेश में 18 जून तक आ सकता है मानसून

मौसम विभाग ने 18 जून तक मानसून के उत्तर प्रदेश में दस्तक देने की संभावना जताई है. पश्चिमी विक्षोभ और प्री-मानसून गतिविधियां बनी रहेंगी. आंधी-तूफान के साथ बारिश का दौर जारी है. पूरे राज्य में उमस भरा मौसम से बुरा हाल है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के 45 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है. गोरखपुर, मथुरा, नोएडा, आजमगढ़, मऊ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर में बारिश की संभावना जताई गई है. अगले 3 दिन ऐसा ही मौसम रहेगा. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान आगरा में 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: ‘मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद…’, RJD से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप का लालू-राबड़ी के नाम इमोशनल पोस्ट

13 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने बिहार के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, किशनगंज, सहरसा, भागलपुर, बांका, जमुई और खगड़िया में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. तेज हवा के साथ आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है.

मध्य प्रदेश के 25 जिलों में अलर्ट

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मध्य प्रदेश में 7 से 10 जून के बीच मानसून पहुंच सकता है. वहीं प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव होने के कारण शनिवार को जबलपुर, भोपाल, इंदौर, रीवा समेत कई संभाग में बारिश हुई. IMD ने प्रदेश के 25 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई है. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान ग्वालियर में 40.8 डिग्री मापा गया.

छत्तीसगढ़ में मानसून पहुंच चुका है. बस्तर संभाग में मानसून एक्टिव है. रफ्तार धीमी होने के कारण मानसून आगे नहीं बढ़ पाया है. सरगुजा, जशपुर, जगदलपुर, बस्तर और बीजापुर के लिए अलर्ट जारी किया गया है. शनिवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान बिलासपुर में 36.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

Exit mobile version