Vistaar NEWS

Weather Update: दिल्ली-NCR में हीटवेव की चेतावनी, MP-छत्तीसगढ़ में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट, जानिए आपके राज्य के मौसम का हाल

Weather update

सांकेतिक तस्वीर

Weather Update: देश के 12 राज्यों में मानसून पहुंच चुका है, इनमें दक्षिणी और पूर्वोत्तर के राज्य शामिल हैं. मौसम विभाग के अनुसार इन राज्यों में मानसून ठहर गया है और प्री-मानसून भी कमजोर हो गया है. इस कारण शेष भारत में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. उत्तर भारत में सूरज का सितम झेलना पड़ रहा है. अरुणाचल प्रदेश, असम , मणिपुर में बारिश का दौर थमने से नदियों का जलस्तर कम हुआ है.

शनिवार को सिक्किम के पाकयोंग इलाके में लैंडस्लाइड हुआ. सेना रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी सुरक्षित निकाल लिया है. वहीं मौसम विभाग ने राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा में हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली-NCR में गर्मी का सितम

दिल्ली समेत आसपास के इलाके में आंधी-बारिश का दौर थम गया है. इससे लोगों को गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगले कुछ दिन ऐसा ही मौसम रहेगा. रविवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की उम्मीद है. 8 जून से 13 जून के बीच बारिश का कोई सिस्टम नजर नहीं आ रहा है. इसके बाद हल्की बूंदाबांदी का दौर शुरू होगा.

यूपी-बिहार में चढ़ेगा पारा

उत्तर प्रदेश में जून का पहला सप्ताह तपिश भरा रहा है. प्री-मानसून कमजोर होने से गर्मी फिर से शुरू हो गई है. लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. बुंदेलखंड, पूर्वांचल में भयानक गर्मी का सामना करना होगा. वहीं शनिवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान प्रयागराज में 43.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

मौसम विभाग ने बिहार के 14 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. लेकिन प्रदेश ज्यादातर हिस्से में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना होगा. शनिवार को रोहतास में अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री दर्ज किया गया. 7 से 10 जून तक ऐसा ही मौसम रहेगा.

ये भी पढ़ें: Sonia Gandhi: सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, IGMC अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी; शिमला में प्रियंका के साथ फॉर्म हाउस गईं थीं

एमपी-छत्तीसगढ़ में यलो अलर्ट

मध्य प्रदेश में मानसून 15 जून के आसपास पहुंचने के आसार हैं. कहीं धूप तो कहीं बादल देखने को मिलेंगे. बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बैतूल समेत 8 जिलों में आंधी-बारिश हो सकती है. शनिवार को राज्य के 13 जिलों को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान छतरपुर के खजुराहो में 42.2 डिग्री मापा गया.

छत्तीसगढ़ में मानसून 16 दिन पहले पहुंचने के बाद बस्तर में अटक गया है. कमजोर मानसून के कारण बारिश नहीं हो रही है. जिससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में दिन का तापमान 41 से 44 डिग्री तक पहुंच रहा है. वहीं बस्तर संभाग के बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

Exit mobile version