Vistaar NEWS

Weather Update: दिल्ली में बारिश का यलो अलर्ट, यूपी के 60 जिलों में आंधी-तूफान की चेतावनी, जानिए MP-छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल

CG weather forecast today

मौसम की खबर

Weather Update: देश के अलग-अलग राज्यों में झमाझम बारिश का दौर जारी है. नॉर्थ-ईस्ट में बारिश आफत बनकर बरस रही है. अरुणाचल, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में जमकर बारिश हो रही है. मणिपुर में भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ से डेढ़ लाख लोग प्रभावित हुए हैं. पिछले 11 दिनों में 626 लैंडस्लाइड की घटना में 5 लोगों की मौत हुई है. असम में हालत भयावह हैं, बाढ़ की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई.

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए असम, बिहार, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में तापमान बढ़ने की आशंका जताई है. वहीं ओडिशा और पश्चिम बंगाल में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है.

दिल्ली-NCR के लिए यलो अलर्ट जारी

दिल्ली-NCR में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. आंधी और तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. बादल छाए रहेंगे.

यूपी के 60 जिलों में आंधी-तूफान

मंगलवार यानी 3 जून को सहारनपुर, शामली और बिजनौर समेत कई इलाकों में बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 60 से ज्यादा जिलों में आंधी और तूफान का अलर्ट जारी किया है. इनमें राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, चित्रकूट, शामली जैसे शहर शामिल है.

बिहार के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट

मानसून से पहले पूरे प्रदेश में प्री-मानसून की एक्टिविटी जोर पर है. मौसम विभाग ने 29 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सिवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी और दरभंगा समेत 12 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.

ये भी पढ़ें: 17 साल के इंतजार के बाद RCB को मिली जीत, फूट-फूटकर रोए Virat Kohli, Anushka ने लगाया गले

मध्य प्रदेश में जारी रहेगा आंधी-बारिश का दौर

मध्य प्रदेश में मंगलवार यानी 3 जून को इंदौर और उज्जैन समेत 15 जिलों में आंधी के साथ बारिश हुई. ग्वालियर-चंबल संभाग में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. अगले 4 दिन इसी तरह का मौसम रहने का आसार है. मौसम विभाग ने राज्य के पश्चिमी हिस्से के लिए ऑरेंज अलर्ट और पूर्वी हिस्से के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.रतलाम, मंदसौर, नीमच, देवास, सीहोर, खंडवा और खरगोन समेत 20 जिलों में तेज बारिश हो सकती है. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान छतरपुर के नौगांव में 38.5 डिग्री दर्ज किया गया.

छत्तीसगढ़ में कमजोर पड़ा मानसून

छ्त्तीसगढ़ में समय से 16 दिन पहले मानसून आने के बाद कमजोर पड़ गया है. बस्तर संभाग के नारायणपुर और कोंडागांव में मानसून नहीं पहुंच पाया है. बारिश ना होने से तापमान में 4 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग ने 23 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान 39.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

Exit mobile version