Weather Update: मानसून (Monsoon) तेज गति से आगे बढ़ रहा है. अबतक देश के 12 राज्यों में मानसून पहुंच चुका है. दक्षिण भारत के राज्यों में तेज बारिश का दौर जारी है. केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो रही है. मुंबई और ठाणे में भारी बारिश हुई. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. अंधेरी, भांडुप, खार, पावई जैसे इलाकों में सड़कों में पानी भर गया. वर्ली स्थित अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन में पानी भर रह गया. लोकल ट्रेन और फ्लाइट्स भी प्रभावित रहीं. वहीं मौसम विभाग ने 20 से ज्यादा राज्यों में रेनफॉल का अलर्ट जारी किया है.
केरल में बारिश से तबाही, 4 लोगों की मौत
मौसम विभाग ने केरल में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. पूरे राज्य में भारी बारिश हो रही है. जनजीवन प्रभावित हो गया है. प्रदेश के 11 जिलों में सतर्क रहने के लिए कहा गया है. अलग-अलग जगहों पर 29 मकान ढह गए हैं और 4 लोगों की मौत हो चुकी है. 5 से ज्यादा जिलों में राहत शिविर बनाए गए हैं.
दिल्ली-NCR में तेज बारिश के आसार
दिल्ली के लिए बारिश यलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-NCR में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अगले 48 घंटे में बारिश की संभावना जताई गई है. अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.
यूपी में यलो और बिहार में ऑरेंज अलर्ट
उत्तर प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. पिछले 10 दिनों में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का दौर जारी है. पश्चिमी हिस्से में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 30 से ज्यादा जिलों में बारिश हो सकती है. बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और संभल को अलर्ट पर रखा गया है. प्रदेश का अधिकतम तापमान बांदा में 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान बरेली में 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में प्री-मानसून एक्टिव है. राज्य में लगातार बारिश हो रही है. 13 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में बिजली गिरने और ओले गिरने की संभावना जताई गई है.
एमपी-छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना
25 मई से नौतपा शुरू हो गया है, फिर भी मध्य प्रदेश में लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है. प्री-मानसून गतिविधियां एक्टिव है. सोमवार को ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और रीवा संभाग के कई इलाकों में बारिश हुई. वहीं 30 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अगले 48 घंटे में इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, आगर, धार, उमरिया, मंडला, सिवनी, रीवा और सतना में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. पूरे राज्य को तेज गर्मी से राहत मिली हुई है. बालोद, राजनांदगांव, धमतरी और दुर्ग में भारी बारिश हो सकती है. बस्तर संभाग में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
