Vistaar NEWS

यूपी-बिहार में बारिश से गर्मी के तेवर हुए नरम, एमपी-छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान का अलर्ट, जानिए आपके शहर के मौसम का हाल

weather_rain

बारिश का अलर्ट

Weather Update: देश में प्री-मानसून एक्टिविटी तेज हो गई है. वहीं 15 साल में सबसे जल्दी मानसून केरल पहुंच गया है. ये तय समय से 8 दिन पहले ही केरल पहुंचा है. इससे पहले साल 2009 में करीब 8 दिन पहले मानसून केरल पहुंचा था. 2024 में मानसून ने 30 मई को दस्तक दी थी. मौसम विभाग ने दक्षिणी राज्यों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल और गोवा में भारी से भारी से बारिश की संभावना जताई है. महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में यलो अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली-NCR में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित

दिल्ली-NCR के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. रविवार को पूरे इलाके में तेज बारिश हुई. भारी बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है. तेज आंधी-तूफान और बारिश की वजह से वायु सेवा प्रभावित हुई. कई इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ और पानी भरने से गाड़ियां डूब गईं. 100 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित हुईं. 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के बाद दिल्ली के कई इलाकों में बिजली सप्लाई को रोक दिया गया. मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. तेज बारिश की संभावना जताई गई है.

यूपी-बिहार में गर्मी के तेवर हुए नरम

उत्तर प्रदेश में के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई. 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. बलरामपुर, उन्नाव, श्रावस्ती और गोरखपुर समेत 45 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आंधी और तूफान के साथ बारिश होगी. राज्य में 13 से 15 जून के बीच मानसून पहुंचने की संभावना है. इसके पहले ही प्री-मानसून एक्टिविटी तेज हो गई है. 15 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में बारिश बनी मुसीबत, कई इलाकों में भरा पानी, गाड़ियां फसीं, 100 से ज्यादा फ्लाइट्स हुईं प्रभावित

एमपी-छत्तीसगढ़ के लिए यलो अलर्ट

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए मौसम विभाग ने आंधी-तूफान के साथ-साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. एमपी के मौसम की बात करें तो 15 से 16 जून तक मानसून पहुंचने की संभावना है. भोपाल, रीवा, सागर, ग्वालियर और जबलपुर संभाग में आंधी के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई. वहीं प्रदेश के भोपाल, विदिशा, बैतूल, हरदा, रीवा, मऊगंज, शाजापुर, सतना, कटनी समेत 40 से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान खजुराहो में 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. राजधानी रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार, बिलासपुर और अंबिकापुर समेत कई शहरों में गरज-चमक, तेज हवाएं और मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान बिलासपुर और पेंड्रा में 35.4 डिग्री दर्ज किया गया.

Exit mobile version