Vistaar NEWS

Weather Update: दिल्ली में बारिश के आसार, यूपी-बिहार में लुढ़केगा पारा, जानिए एमपी-छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम का हाल

CG weather forecast today

मौसम की खबर

Weather Update: देश के बड़े इलाके में गर्मी और उमस से लोगों का बुरा हाल है. वहीं 15 से ज्यादा राज्यों में मौसम विभाग ने आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, असम और केरल में आंधी बारिश ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कर्नाटक के दक्षिण हिस्से के लिए मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. मंगलवार यानी 20 मई को उत्तर प्रदेश के बांदा में देश का सबसे ज्यादा तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजस्थान में 20 से ज्यादा शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार रहा. अगले 24 घंटे की बात करें तो राज्य के पश्चिमी हिस्से में धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी दी गई है. वहीं पूर्वी हिस्से में तापमान में वृद्धि की आशंका जताई गई है.

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी अपना असर दिखा रही है. इसके साथ ही मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 25 मई से शुरू हो रहे नौतपा में लोगों को सूरज के तीखे तेवर का सामना कम करना होगा.

दिल्ली-NCR में बारिश के आसार

दिल्ली- NCR में सूरज के साथ बादलों की आंख मिचौली जारी है. इसी कारण पूरे इलाके में उमस भरी गर्मी हो रही है. मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान पालम में 42.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया. दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश के भी आसार हैं. वहीं अधिकतम तापामान की बात करें तो 39 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं.

यूपी-बिहार में लुढ़केगा पारा

पूरे उत्तर प्रदेश में प्रचंड का प्रकोप जारी है. मौसम में बदलाव होने से कुछ राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने आंधी और बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में आंधी के साथ बारिश की आशंका है और वहीं कुछ इलाकों में तेज धूप का कहर जारी है. बुंदेलखंड का इलाका सबसे गर्म रहा. बांदा में 46.6 डिग्री सेल्सियस, झांसी में 44.5 डिग्री, उरई में 44.2 डिग्री और हमीरपुर में तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. आने वाले 48 घंटे में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. पूर्वी हिस्से में तेज-आंधी और तूफान के साथ बारिश होगी.

बिहार में बारिश से झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिली है. मंगलवार को पूर्णिया और मुजफ्फरपुर समेत कई इलाकों में बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं राजधानी पटना में बादल छाए रहे. अगले 24 घंटे की बात करें तो राज्य के कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी.

एमपी-छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट

पिछले 24 घंटे की बात करें तो मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम, ग्वालियर, रीवा, शहडोल और सागर में आंधी-तूफान के साथ बारिश दर्ज की गई. वहीं खजुराहो और आसपास के इलाके में लू का प्रभाव रहा. मौसम विभाग ने राज्य के पश्चिमी हिस्से के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इंदौर, उज्जैन और भोपाल संभाग में तेज बारिश हो सकती है. गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. 20 से ज्यादा जिलों में बारिश के आसार हैं. प्रदेश का अधिकतम तापमान खजुराहो में 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: स्वर्ण मंदिर में नहीं तैनात की गई कोई एयर डिफेंस गन, सेना का स्पष्टीकरण

छत्तीसगढ़ के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले 48 घंटे में प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी. रायपुर, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा संभाग में तेज हवा के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार 21 मई से 3 दिनों तक आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. मंगलवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान रायपुर में 40.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 23.7 डिग्री दर्ज किया गया.

Exit mobile version