Weather Update: नॉर्थ-ईस्ट में भारी बारिश की वजह से बाढ़ का कहर जारी है. असम, अरूणाचल, मणिपुर, त्रिपुरा और मेघालय में नदियां उफान पर है. भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. अभी 19 लोगों की मौत हो गई है और 7 लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं. 12 राज्यों में मानसून पहुंचने के बाद अब कमजोर हो चुका है. मानसून अब भी महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बॉर्डर के आसपास रुका हुआ है.
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान,महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार समेत 20 राज्यों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं ओडिशा में बारिश के साथ-साथ तापमान में वृद्धि की चेतावनी भी दी गई है.
#WATCH | Flood situation in Assam's Sribhumi district is critical, with many houses and commercial areas inundated, normal life affected
— ANI (@ANI) June 5, 2025
Visuals from Baatgram, North Sribhumi area in Sribhumi district pic.twitter.com/hJUYnB1qid
दिल्ली-NCR में चढ़ेगा पारा
दिल्ली-NCR में मौसम फिर से यू-टर्न लेने वाला है. पिछले कई दिनों से दिल्ली और आसपास के इलाके में आंधी और बारिश की वजह से गर्मी से राहत मिली हुई थी. अगले कुछ दिन तेज गर्मी के साथ उमस भरा मौसम रहने के आसार हैं. बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री रहा.
उत्तर प्रदेश में सताएगी गर्मी
उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिन लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने राज्य के 75 जिलों में ग्रीन अलर्ट जारी किया है यानी कि मौसम साफ रहेगा. आंधी-बारिश की बड़ी गतिविधि नजर नहीं आएगी. बुधवार को लखनऊ, लखीमपुर-खीरी, बरेली और गोरखपुर में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई. बुधवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान वाराणसी में 38.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
बिहार के 7 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
बिहार में प्री-मानसून की एक्टिविटी जारी है, गुरुवार को पटना समेत 7 जिलों में बारिश हो सकती है. सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा और खगड़िया में आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश होगी. इसके 24 घंटे बाद से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना होगा. प्रदेश का सबसे ज्यादा तापमान बेगूसराय में 38.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया.
एमपी और छत्तीसगढ़ में बारिश का यलो अलर्ट
मध्य प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. राज्य के 47 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. अगले कुछ दिनों में प्री-मानसून की गतिविधि कमजोर होगी, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना होगा. बुधवार को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर संभाग में बारिश दर्ज की गई. राज्य का सर्वाधिक तापमान छतरपुर के नौगांव में 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान पचमढ़ी में 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
छत्तीसगढ़ में मानसून पहुंचने के बाद अब कमजोर हो गया है. बस्तर संभाग में मानसून एक्टिव है, राज्य के शेष हिस्से में प्री-मानसून की गतिविधि हो रही है. रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में गर्मी बढ़ेगी. सूरजपुर और दंतेवाड़ा में तेज हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. बुधवार को राजनांदगांव में राज्य का सर्वाधिक तापमान 38 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
