Vistaar NEWS

Weather Update: एमपी-छत्तीसगढ़ में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट, दिल्ली-NCR में भीषण गर्मी से राहत, जानिए आपके शहर के मौसम का हाल

CG weather forecast today

मौसम की खबर

Weather Update: देश के 15 से राज्य में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) एक्टिव है, जिसका असर देखने को मिल रहा है. वहीं मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने चेतावनी दी है कि मई के महीने में औसत तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. मध्य प्रदेश, छ्त्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में ऑरेंज और यूपी, बिहार समेत उत्तर भारत में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं देश के पश्चिमी हिस्से में गर्मी का सितम जारी है. राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में तापमान बढ़ोतरी की संभावना जताई है. इसके साथ ही राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में धूल भरी आंधी चलेगी.

दिल्ली-NCR को गर्मी से मिलेगी राहत

5 मई तक दिल्ली और आसपास के इलाकों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेंगी. गरज-चमक के साथ बारिश होगी. बुधवार को रीजन में आंशिक रूप से बादल छाए रहे. अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा.

यूपी-बिहार में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट

उत्तर प्रदेश के लोगों को कुछ दिनों तक भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. 5 मई तक ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैं. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का सबसे ज्यादा असर पूर्वी हिस्से में देखने को मिलेगा. कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, गोरखपुर और संतकबीर नगर में गरज-चमक के साथ बारिश होगी. 60 से ज्यादा जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई है.

बुधवार को बिहार की राजधानी पटना समेत कई शहरों में बारिश से लोगों को राहत मिली. सीवान और सारण के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया. पटना, सीवान, सारण, नालंदा, नवादा, समस्तीपुर, वैशाली, भोजपुर, गया, शेखपुरा, जमुई समेत 16 शहरों में बिजली गिरने और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: मदर डेयरी के बाद अमूल ने भी दिया झटका, बढ़ाए दूध के दाम; जानिए प्रति लीटर अब कितने का मिलेगा मिल्क

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होगी बारिश

मध्य प्रदेश में मौसम के दो रंग देखने को मिल रहा है. जहां पश्चिमी हिस्से में सूरज अपने तीखे तेवर दिखा रहा है. वहीं पूर्वी हिस्से में गर्मी से राहत मिली हुई हैं. बुधवार को इंदौर, भोपाल , सीहोर और देवास समेत कई जिलों में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हुई. वहीं सिवनी, दमोह, सिंगरौली, अनूपपुर और पन्ना ओले गिरे. अनूपपुर में 40 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग ने इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, डिंडोरी, सिवनी, छिंदवाड़ा और बालाघाट के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां आंधी-बारिश के साथ-साथ ओले गिरने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया.

छत्तीसगढ़ के लिए मौसम ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पिछले कई दिनों से राज्य में भीषण गर्मी से राहत है और आगे भी जारी रहेगी. 5 मई तक लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. प्रदेश के सभी शहरों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर संभाग में विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा. बुधवार को राज्य का सर्वाधिक तापमान दुर्ग में 39.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 17 डिग्री दर्ज किया गया.

Exit mobile version