Vistaar NEWS

Weather Update: दिल्ली-NCR को गर्मी से मिलेगी राहत, यूपी-बिहार में बारिश का अलर्ट, जानिए MP-छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम का हाल

weather update

मौसम समाचार

Weather Update: देश का पश्चिमी हिस्सा जहां भीषण गर्मी का सामना कर रहा है. वहीं पूर्वी हिस्से में बारिश से लोगों को राहत मिल रही है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूर्वोत्तर के राज्य, पूर्वी यूपी, पूर्वी एमपी, छत्तीसगढ़, बिहार में गरज-चमक के साथ बारिश होगी. झारखंड, ओडिशा, असम और मेघालय के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और गुजरात में भीषण गर्मी का यलो अलर्ट जारी किया गया है.

अगले कुछ दिन दिल्ली-NCR में गर्मी से राहत

मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR के इलाके में धूल भरी आंधी चलने के संभावना जताई है. 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती हैं और इसके साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है. इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अप्रैल के आखिरी हफ्ते में तापमान 40 डिग्री के पार जा रहा था. इससे थोड़ी राहत मिलेगी.

यूपी-बिहार में बारिश का अलर्ट

पश्चिमी उत्तर प्रदेश भीषण गर्मी का सामना कर रहा है, वहीं पूर्वी हिस्से के लिए मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. लोगों को गर्मी के सितम से मुक्ति मिलेगी. लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर समेत कई इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेंगी. इससे लोगों को चुभती-जलती गर्मी से राहत मिलेगी. बिजली और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार में पश्चिमी विक्षोभ का असर साफ देखने को मिल रहा है. पूरे राज्य के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. आंधी-बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने और ओले गिरने की चेतावनी दी गई है.

ये भी पढ़ें: नेता जी को न पहचानना DSP साहब को पड़ा महंगा, सार्वजनिक रूप से मंगवाई गई माफी, Video Viral

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होगी बारिश

मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. जबलपुर, शहडोल और भोपाल संभाग के कुछ हिस्सो में सोमवार को बारिश दर्ज की गई. वहीं पश्चिमी हिस्से में गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. आसमान साफ होने की वजह से सूरज के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं. अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी गई है. सोमवार को प्रदेश का सर्वाधिक तापमान रतलाम में 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

छत्तीसगढ़ के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. राजधानी रायपुर में बादल छाए रहेंगे और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. 20 से ज्यादा शहरों में आंधी-तूफान और बारिश का असर देखने को मिलेगा. तेज गति से हवा चल सकती है. लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. सोमवार को प्रदेश का सर्वाधिक तापमान दुर्ग में 42.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान जगदलपुर में 21.1 डिग्री दर्ज किया गया.

Exit mobile version