Vistaar NEWS

Weather Update: अगले कुछ दिन ठंड से मिलेगी राहत, यूपी-बिहार में हल्की धुंध का अलर्ट, जानिए आपके राज्य का हाल

mp weather news

मौसम समाचार

Weather Update: मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली. वहीं जम्मू कश्मीर, सिक्किम, असम, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और मणिपुर में हल्की बारिश देखी गई. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का असर देखने को मिला. वहीं पश्चिम बंगाल में कोहरा देखने को मिला. अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने किसी भी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की है. नॉर्थ ईस्ट में के सभी राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है.

उत्तर प्रदेश: अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है. उसके बाद धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना है. न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है. उसके बाद 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना है. मौसम विभाग ने किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की है. कहीं-कहीं छिछला कोहरा छाया रहेगा. प्रदेश का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस अयोध्या में और अधिकतम तापमान प्रयागराज में 31.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

मध्य प्रदेश: पूरे राज्य में मौसम साफ बना रहेगा. हवा 8 से 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. अगले 48 घंटे में तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. रविवार को न्यूनतम तापमान नर्मदापुरम के पचमढ़ी में 8.1 डिग्री और मंडला में सर्वाधिक 33.5 डिग्री दर्ज किया गया.

छत्तीसगढ़: अगले 24 घंटों में न्यूनतम तथा अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इसके बाद आने वाले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-4°C तथा अधिकतम तापमान में 1-3°C की गिरावट होने की संभावना है. वहीं पूरे प्रदेश की बात करें तो मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर में हल्का कोहरा रहने की संभावना है. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान बालोद में 35.7 डिग्री और अंबिकापुर में सबसे कम 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: Global Investors Summit की तैयारियों को लेकर हाईलेवल कमेटी बनाई गई, सीएम मोहन यादव करेंगे अध्यक्षता

बिहार: अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में 1-3°C की क्रमिक वृ‌द्धि होने की संभावना है. इसके बाद अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के तापमान मे 3-4°C की गिरावट होने का पूर्वानुमान है. सुबह और रात में हल्का कोहरा छाया रहेगा.

दिल्ली-NCR: मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR के लिए किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की है. मौसम साफ बना रहेगा. वहीं अगले 48 घंटे तक तापमान में अंतर नहीं दिखाई देगा. 11 फरवरी को अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Exit mobile version