Vistaar NEWS

दिल्ली में बारिश का ‘ऑरेंज’ तो छत्तीसगढ़ में ‘यलो’ अलर्ट जारी, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

weather_rain

बारिश का अलर्ट

Weather Update: राजधानी दिल्ली में बीते दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश से नौतपे के बीच लोगों गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने 30 मई को एक बार फिर दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में बीते कई दिनों से मौसम में ठंडक है. शुक्रवार को मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में यलो अलर्ट जारी किया है. जानें आज कैसा रहेगा मौसम-

दिल्ली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली में आंधी-तूफान और गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है. राजधानी में बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 30 मई से 2 जून तक मौसम बदला रहेगा. इस दौरान तेज बारिश की संभावना है. साथ ही 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ में यलो अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में बीते कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. नौतपे के बीच मौसम में बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आज शुक्रवार को भी मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने का भी अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- पहलगाम घटना के बाद सख्ती: अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात होंगी केंद्रीय पुलिस बलों की 581 कंपनियां

शुक्रवार को बस्तर संभाग के सातों जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा बाकी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

उत्तर प्रदेश मौसम समाचार

उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो शुक्रवार को वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी में बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है.

वहीं, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, अयोध्या और मथुरा में तेज हवाओं के साथ ओले गिरने की संभावना जताई गई है.

Exit mobile version