Weather Update: देश भर में तपती गर्मी ने लोगों को बुरी तरह झुलसा कर रखा हुआ है. इस बीच एक बार फिर शुक्रवार को राजधानी दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश समेत अलग-अलग राज्यों मे लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है. मौसम विभाग ने तापमान बढ़ने और लू चलने का अलर्ट जारी किया है. जानें आज आपके शहर में मौसम कैसा रहने वाला है.
दिल्ली में परेशानी बढ़ाएगी गर्मी
दिल्ली में गर्मी लोगों की परेशानी बढ़ाने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को राजधानी के दिन और रात दोनों तापमान में बढ़ोतरी होगी. 25 अप्रैल को अधिकतम तापमान करीब 43 डिग्री सेल्सियस पार होने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान भी 24 से 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
MP के 13 जिलों में लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के 13 जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है. 25 अप्रैल को छतरपुर, टीकमगढ़, रतलाम, बड़वानी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, झाबुआ, अलीराजपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, और निवाड़ी जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में पारा 40 डिग्री के पार रहने की संभावना है.
गुरुवार को छतरपुर जिले का खजुराहो सबसे गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा नौगांव में पारा 43.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
छत्तीसगढ़ मौसम समाचार
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भी मौसम विभाग ने शुक्रवार को लू चलने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने दुर्ग, बिलासपुर, बलौदाबाजार, बेमेतरा, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, कबीरधाम, मुंगेली, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, रायगढ़ जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है.
दिन में न निकलें घर से बाहर
तेज धूप और बढ़ते तापमान को देखते हुए मौसम विभाग और हेल्थ एक्सपर्ट्स लोगों से दिन में बाहर न निकलने की अपील कर रहे हैं. जब तक बहुत जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें. वहीं, घर से बाहर निकलते समय अपने सिर को अच्छे से कवर करें. साथ में पानी की बोतल जरूर रखें.
ये भी पढ़ें- Summer Tips: गर्मियों में कैसे रखें अपने बालों का ख्याल, जानें आसान टिप्स
