Vistaar NEWS

वेटलिफ्टिंग ने ले ली नेशनल चैंपियन की जान, 270 KG वजन उठाने में टूट गई गर्दन

Yashtika Acharya

यष्टिका आचार्य की जिम में प्रैक्टिस के दौरान मौत हो गई

Lady Power Lifter Yashtika Death: राजस्थान के बीकानेर की लेडी पावर लिफ्टर के नाम से जाने जाने वाली यष्टिका आचार्य की जिम में प्रैक्टिस के दौरान मौत हो गई है. मंगलवार 18 फरवरी को जिम में प्रैक्टिस करते हुए एक चूक के कारण 17 वर्षीय नेशनल चैंपियन यष्टिका आचार्य की मौत हो गई. गोल्ड मेडलिस्ट प्लेयर रही यष्टिका की गर्दन पर 270 किलो की रॉड गिरने से टूट गई. इसके बाद वह मौके पर ही गिर गईं. हादसे के तुरंत बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

गर्दन की हड्डी टूटने से हुई मौत

इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. नेशनल चैंपियन रही यष्टिका के मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर लोग काफी शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में यष्टिका वेटलिफ्टिंग करती नजर आ रही है. यष्टिका के पीछे उनका ट्रेनर भी खड़ा दिख रहा है. इसी दौरान वेट उठाते हुए उनका बैलेंस बिगड़ गया. बैलेंस बिगड़ते ही यष्टिका अचानक गिर पड़ी और 270 किलो का स्क्वॉट्स रोड उनके गर्दन पर गिर गया. जिससे उनके गर्दन की हड्डी टूट गई और उनकी मौत हो गई.

18 फरवरी की शाम राजस्थान के बीकानेर के नत्थूसर गेट पर बड़ा गणेश मंदिर के पास स्थित जिम में यह हादसा हुआ है. हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. यह वीडियो बहुत ही भयावह है. इस वीडियो में उनके ट्रेनर ने रॉड को संभालने की कोशिश की, लेकिन उसे भी तेज झटका लगता है और वह दूर जाकर गिर गया. आचार्य चौक की रहने वाली वेटलिफ्टर यष्टिका मंगलवार की शाम करीब सात बजे इस जिम में रोज की तरह प्रैक्टिस करने आई थीं.

यह भी पढ़ें: यूपी में बनेंगे 4 नए एक्सप्रेस-वे, बांके बिहारी कॉरिडोर के लिए 150 करोड़, योगी सरकार ने पेश किया 8 लाख करोड़ से अधिक का दमखम वाला बजट

नेशनल चैंपियनशिप में जीता था गोल्ड और सिल्वर

बता दें कि यष्टिका ने गोवा में आयोजित 33वीं नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में इक्विप्ड कैटेगरी में गोल्ड और क्लासिक कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता था. यष्टिका की एक बहन भी पावर लिफ्टर है और स्टेट टूर्नामेंट के लिए पावर लिफ्टिंग करती हैं. पुलिस के मुताबिक इस संबंध में यष्टिका के परिजनों ने कोई शिकायत नहीं दी है. ऐसे में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है.

Exit mobile version