Bihar Politics: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से दूर किए जाने वाले पप्पू यादव को पीएम मोदी ने अपने मंच पर आने का निमंत्रण दिया. यह मौका था पूर्णिया हवाई अड्डा के उद्घाटन समारोह का…मंच पर पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार सहित एनडीए के तमाम मंत्री और नेतागण मौजूद थे. लेकिन एक चेहरा ऐसा था जिसने सारे लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. वो व्यक्ति कोई और नहीं पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव थे. वैसे पप्पू यादव अपने आप को कांग्रेस और राहुल गांधी का का परम भक्त मानते हैं. लेकिन पूर्णिया के सांसद होने के नाते उन्हें भी एनडीए के कार्यक्रम में आने का न्योता भेजा गया था और पप्पू यादव ने इस न्योते को स्वीकार भी किया.
मंच पर पीएम मोदी के साथ लगाए ठहाके
इस दौरान एक ऐसा पल भी आया जिसने सिर्फ बिहार ही नहीं पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. सियासी गलियारों में तो यहां तक कहा गया कि पप्पू यादव अब भाजपा का दामन थाम लेंगे. विपक्षी पार्टियों के भी होश उड़े गए. क्योंकि अगर हुआ तो सीमांचल में एक बड़े वोट बैंक से महागठबंधन को हाथ धोना पड़ सकता था. विवाद इतना बढ़ा कि पप्पू यादव को इसपर सफाई देना पड़ी. पप्पू यादव ने कहा, ‘मैने प्रधानमंत्री से बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज की मांग की और अगर पीएम मोदी विकास की बात करते हैं तो मैं उनके साथ हूं, लेकिन राजनीति की बात करेंगे तो मैं साथ नहीं हूं.’
पप्पू यादव ने मोदी के कान में क्या कहा?
पप्पू यादव और पीएम मोदी के बीच लगे ठहाकों ने बिहार की सियासत में भूचाल ला दिया. हर कोई जानना चाहता था कि आखिर दोनों के बीच क्या बातचीत हुई. इसका खुलासा पप्पू यादव ने खुद किया. पप्पू यादव ने कहा, ‘उन्होंने कहा कि अभी भी आपको चाहिए ही पूर्णिया के लिए, पेट नहीं भरा. अभी भी चाहिए ही, मन नहीं भरा. और कितना चाहिए. इस पर ही ठहाके लगे… और कितना चाहिए, मन नहीं भरा.’
पप्पू यादव ने पीएम मोदी से क्या मांगा?
पीएम मोदी से पप्पू यादव ने पूर्णिया के लिए कई मांगें एक साथ रख दीं. पप्पू ने बताया, ‘हमने प्रधानमंत्री से विशेष पैकेज की मांग की है. हमने मांग की है कि एक मजबूत बांध बनाया जाए ताकि हमें बाढ़ से राहत मिल सके और पलायन रुक सके. हमने AIIMS की भी मांग की है. मखाना और तिलकुट पर GST समाप्त किया जाना चाहिए. बिहार में पलायन को रोकने की जरूरत है. सबसे महत्वपूर्ण बात विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज है.’
पप्पू यादव ने राहुल गांधी की तारीफ की
पूर्णिया में प्रधानमंत्री द्वारा एयरपोर्ट का शुभारंभ किया गया. जिसके लिए पप्पू यादव ने पीएम मोदी को धन्यवाद किया. लेकिन वहीं मखाना किसानों को लेकर कटाक्ष भी किया. पप्पू यादव ने एक्स पर कहा, ‘प्रधानमंत्री जी, पूर्णिया एयरपोर्ट के शुभारंभ के लिए पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र की ओर से आभार. लेकिन मखाना किसानों का दर्द हमारे लीडर राहुल गांधी जी ही सिर्फ समझते हैं. आप और आपकी सरकार मखाना किसानों को सिर्फ दर्द देना जानती है.’
भाजपा से क्यों नहीं बनी थी पप्पू की बात
साल 2015 बिहार विधानसभा में जहां एक ओर पप्पू यादव को लालू का उत्तराधिकारी समझा जाता था. वहीं लालू यादव ने अपने बेटे तेजस्वी को अपना उत्तराधिकारी बना दिया, जिससे खफा होकर पप्पू अलग हो गए. बीजेपी के धुर-विरोधी पप्पू यादव पीएम मोदी से दो-दो बार मिले. उन्होंने मोदी को लाल बहादुर शास्त्री और इंदिरा गांधी के बाद सबसे दृढ़ इच्छाशक्ति वाला प्रधानमंत्री करार दिया. पप्पू यादव राजद में रहते हुए प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ करते थे, जिससे लालू यादव नाराज हो गए और अप्रैल 2015 में उन्हें दल विरोधी गतिविधियों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. फिर मई में ही उन्हें राजद से 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
वहीं बीजेपी ने अपनी और पप्पू यादव की छवि को ध्यान में रखकर उनसे समझौता नहीं किया. इसके बाद पप्पू ने जन अधिकार पार्टी बनाई. भाजपा से बात न बनने पर अन्य छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन किया. लालू-नीतीश के खिलाफ जमकर प्रचार किया. बावजूद इसके पप्पू यादव 2015 के विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाए. हालांकि, भाजपा को भी नुकसान झेलना पड़ा.
