Vistaar NEWS

दादा लालू यादव ने अपने पोते का नाम रखा ‘इराज’, जानें क्या है इसका मतलब

lalu_yadav_iraj

लालू यादव रखा पोते का नाम

Lalu yadav: RJD (राष्ट्रीय जनता दल) प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) के घर में किलकारियां गूंजी हैं. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) दूसरी बार पिता बन गए हैं. तेजस्वी की पत्नी राजश्री यादव ने 27 मई 2025 को एक बेटे को जन्म दिया है. इसके बाद बुधवार को दादा लालू यादव और दादी राबड़ी देवी ने अपने पोते का नाम ‘इराज’ रखा है.

लालू यादव ने अपने पोते का नाम रखा ‘इराज’

RJD प्रमुख लालू प्रसाद ने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘तो हमारी पोती कात्यायनी के छोटे भाई का नाम मैंने और राबड़ी देवी ने ‘इराज’ रखा है. तेजस्वी और राजश्री ने उसका पूरा नाम ‘इराज लालू यादव’ रखा है.’

उन्होंने इस पोस्ट में आगे लिखा, ‘कात्यायनी का जन्म नवरात्रि की शुभ अष्टमी तिथि पर हुआ था और यह नन्हा बालक बजरंग बली हनुमान जी के मंगल दिन मंगलवार को जन्मा है, इसलिए उसका नाम ‘इराज’ रखा गया है. आप सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद! मां और नवजात शिशु दोनों स्वस्थ हैं.’

क्या होता है इराज का मतलब?

‘इराज’ का अर्थ संस्कृत से जुड़ा है और इसे हनुमान जी से जोड़ा जाता है.

ये भी पढ़ें- किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! खरीफ फसल के लिए MSP तय, कैबिनेट बैठक में लिए गए ये 5 अहम फैसले

दूसरी बार पिता बने तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी रेचल (उर्फ राजश्री) ने मंगलवार, 27 मई को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने नवजात बेटे की तस्वीर साझा कर इस खुशखबरी को साझा किया. यह तेजस्वी और रेचल का दूसरा बच्चा है. इस मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मंगलवार को अस्पताल पहुंची थीं.

Exit mobile version