Vistaar NEWS

क्या है पाकिस्तान का ऑपरेशन ‘बुनयान-ए-मरसूस’ जिसका भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Pakistan PM Shahbaz Sharif (file photo)

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ (फाइल फोटो)

India Pakistan Tension: 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई. इसके बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) को अंजाम देते हुए, पाकिस्तान और पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया. इस हमले में भारतीय सेना ने 100 से ज्यादा आतंकियों को मार दिया. इसी हमले में कई बड़े आतंकी मारे गए, जिनमें अब्दुल रऊफ अजहर, अबु जुंदाल समेत कई खुंखार टेरिरिस्ट शामिल हैं. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से ही पाक लगातार कायराना हरकत कर रहा है. LoC पर फायरिंग कर रहा है और बॉर्डर से सटे 4 राज्यों जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में ड्रोन अटैक कर रहा है. भारत के ऑपरेशन के विरोध में पाकिस्तान की ओर ‘बुनयान-ए-मरसूस’ (Bunyan al-Marsoos) शुरू किया. जिसकी भारतीय सेना ने मात्र 48 घंटों में भी हवा निकाल दी.

भारत के खिलाफ ऑपरेशन, झूठ का पुलिंदा

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के खिलाफ पाकिस्तान ने ऑपरेशन ‘बुनयान-ए-मरसूस’ को शुरू किया. जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में ड्रोन अटैक किए. जिसका भारतीय डिफेंस सिस्टम ने मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान ने दावा किया, पठानकोट एयरबेस, फिरोजपुर एयरबेस और नगरोटा ब्रह्मोस फैसिलिटी सेंटर को नुकसान पहुंचाया है. 10 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने पाक के इस दावे का जवाब देते हुए कहा कि 8 और 9 मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने हमला किया. उनका इरादा सैन्य ढांचे को नुकसान पहुंचाना था. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश की, लगभग 300-400 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. कर्नल कुरैशी ने कहा कि पाक के हमले से भारत के किसी एमूनेशन डिपो, मिसाइल सेंटर और ब्रह्मोस सेंटर को नुकसान नहीं पहुंचा है.

ये भी पढ़ें: ‘मोदी की युद्ध नीति शानदार’, अपने लेख में पी चिदंबरम ने की पीएम की तारीफ, जानें क्या बोले कांग्रेस नेता

फतेह-2 मिसाइल को मार गिराया गया

9 मई को राजधानी दिल्ली को टारगेट करते हुए, पाकिस्तानी सेना ने फतेह-2 मिसाइल दागी. भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने इसे नाकाम कर दिया. हरियाणा के सिरसा में ही इसे मार गिराया गया. ये मिसाइल फतेह-1 का अपग्रेडेड वर्जन है. ये बैलेस्टिक मिसाइल है. इस हमले के विरोध में भारत ने भी जमकर ड्रोन अटैक किए. पाकिस्तान के 8 एयरबेस को नुकसान पहुंचाया. वहीं रावलपिंडी में धमाके से पूरा पाकिस्तान दहल गया. 48 घंटे में भी भारत ने पाकिस्तान के ऑपरेशन की हवा निकाल दी.

Exit mobile version