Vistaar NEWS

मां का आशीर्वाद, काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा से लेकर वैक्सीनेशन ड्राइव तक…12 सालों में पीएम मोदी ने कैसे मनाया अपना जन्मदिन

PM Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी

PM Modi at 75: पीएम नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन है. उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था. वे देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनका जन्म आजाद भारत में हुआ. हर साल पीएम मोदी का जन्मदिन किसी न किसी रूप में खास रहा है. कभी मां के आशीर्वाद से जुड़ा, कभी किसी योजना के शुभारंभ से, तो कभी कूटनीतिक मुलाकातों से. पीएम मोदी के लिए उनकी मां का आशीर्वाद हमेशा बेहद विशेष रहा. प्रधानमंत्री बनने के बाद तमाम व्यस्तताओं के बावजूद वे अपने जन्मदिन पर मां हीराबेन से मिलने और आशीर्वाद लेने ज़रूर जाते थे. बतौर प्रधानमंत्री उनका यह 12वां जन्मदिन है.

2014: नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के कुछ ही महीनों बाद ही उन्होंने अपना 64वां जन्मदिन मनाया. सुबह सबसे पहले वे गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन का आशीर्वाद लेने पहुंचे. मां-बेटे ने साथ बैठकर बातें कीं और मां ने मिठाई खिलाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. शाम को पीएम मोदी ने एक अहम कूटनीतिक मेहमान की से मुलाकात की, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत दौरे पर आए थे और मोदी ने गांधीनगर में उनका स्वागत किया.

2015: अपने 65वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी हर बार की तरह अपनी मां का आशीर्वाद लेने गुजरात नहीं जा सके थे. हालांकि उनके इस जन्मदिन पर गणेश चतुर्थी थी और वे दिल्ली में थे. जहां उन्होंने राजपथ पर लगे विशेष आयोजन ‘शौर्यांजलि प्रदर्शनी’ में हिस्सा लिया, जो 1965 के भारत-पाक युद्ध की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित की गई थी.

2016: प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां से मिल पाएं या नहीं, लेकिन जन्मदिन पर वे अपनी मां का आशीर्वाद लेने पहुचने का प्रयास करते थे. 65 वें जन्मदिन पर वे व्यस्तता के चलते मां से नही मिले लेकिन 66वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे थे. उन्होंने दिन की शुरुआत हमेशा की तरह मां हीराबेन का आशीर्वाद लेकर की. फिर उन्होंने लिमखेड़ा और नवसारी में दो विशाल रैलियों को संबोधित किया, जहां उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को जानकारी दी.

2017: 67वां जन्मदिन भी पीएम मोदी ने गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन के साथ मनाया. 98 वर्षीय मां से मुलाकात कर उन्होंने जन्मदिन को एक सरल, पारिवारिक और भावनात्मक रंग दिया. राजनीति से परे ये पल.. मां-बेटे के रिश्ते की खूबसूरती को दर्शाते हैं. उनका अपनी मां के प्रति प्यार उन्हें लोकप्रिय बनाता है.

2018: 68वां जन्मदिन प्रधानमंत्री मोदी ने अपने गृह राज्य की जगह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मनाया. वाराणसी में पीएम मोदी ने 500 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी.

2019: 69वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी अपने गृह राज्य गुजरात में रहे. यह दिन पूरी तरह प्रकृति और विकास को समर्पित रहा। उन्होंने सरदार सरोवर बांध स्थल पर पहुंचकर नर्मदा नदी की आरती की साथ ही अपनी मां हीराबेन के साथ दोपहर का भोजन किया. फिर वे कैक्टस गार्डन, तितली उद्यान और जंगल सफारी जैसी जगहों पर गए और वहां तितलियों से भरी टोकरी उड़ाकर प्रकृति के प्रति अपने प्रेम को भी दर्शाया.

2020: 17 सितंबर, 2020 को जब नरेंद्र मोदी 70 साल के हुए, तब पूरी दुनिया की तरह भारत भी कोरोना महामारी की गंभीर चपेट में था. हालात के कारण इस बार उनका जन्मदिन बेहद सादगी से मनाया गया. बीजेपी ने भी इसे खास बनाने के लिए बड़े समारोहों की बजाय ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मनाया. इसके तहत पूरे देश में जगह-जगह हेल्प डेस्क, मास्क और सैनिटाइज़र वितरण, रक्तदान और अन्य सामाजिक सेवाओं के कार्यक्रम आयोजित किए गए.

2021: 71वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश को एक बड़ी उपलब्धि दी।. इस दिन भारत ने एक ही दिन में 2.26 करोड़ से ज्यादा कोविड-19 टीके लगाकर दुनिया में रिकॉर्ड बनाया. यह दिन भारत की कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बेहद अहम साबित हुआ. टीकाकरण अभियान को लेकर देशभर में खास उत्साह देखा गया और इसे पीएम मोदी के जन्मदिन पर लोगों ने एक तरह से सामूहिक उपहार की तरह मनाया.

यह भी पढ़ें PM Modi MP Visit LIVE: धार में PM मोदी की दहाड़, बोले- ‘ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है’

2022: 72वें जन्मदिन पर नरेंद्र मोदी ने प्रकृति और वन्यजीव संरक्षण को समर्पित एक ऐतिहासिक कदम उठाया. 17 सितंबर, 2022 को उन्होंने मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को जंगल में छोड़ा. यह कार्यक्रम भारत में ‘चीता पुनरुत्पादन परियोजना’ का अहम हिस्सा था. इस खास दिन पर पूरी दुनिया की नज़र भारत पर टिकी रही और इसे मोदी की पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक माना गया.

2023: 73वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने देश के कारीगरों, दस्तकारों और छोटे उद्यमियों के लिए ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना’ की शुरुआत की. इस योजना का मकसद पारंपरिक कौशल और हुनर को बढ़ावा देना है. यही नहीं, इस दिन उन्होंने दो बड़ी परियोजनाओं-दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन विस्तार—का भी शुभारंभ किया.

2024: साल 2024 में पीएम मोदी ने अपना 74वां जन्मदिन मनाया. यह साल बीजेपी के लिए भी बहुत खास रहा क्योंकि तीसरी बार केंद्र में सरकार बनी थी और इस दिन बीजेपी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन भी पूरे हुए थे. इस दिन पीएम मोदी ने भुवनेश्वर में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों के साथ बातचीत की.

2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने धार जिले के भौंसेला में देश के पहले PM मित्र पार्क का शिलान्यास किया. इसके अलावा इसके ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण’ अभियान और ‘आदि सेवा पर्व’ का शुभारंभ भी किया.

Exit mobile version