Vistaar NEWS

कौन हैं 124 साल की मिंटा देवी? जिनकी तस्वीर वाली टीशर्ट पहन सांसदों ने किया प्रदर्शन

Priyanka Gandhi

प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi: बिहार में मतदाता लिस्ट को लेकर देश में सियासत गरमा गई है. चुनाव आयोग के इस अभियान के खिलाफ विपक्ष आर-पार की लड़ाई के मूड में है. इसे लेकर कल भी विपक्ष के सभी सांसदों ने प्रदर्शन करते हुए दिल्ली में मार्च किया. मंगलवार को संसद के बाहर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने विपक्षी INDI गठबंधन के दूसरे नेताओं के साथ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध का सबसे बड़ा आकर्षण था— ‘मिंता देवी’ नाम वाली टी-शर्ट, प्रदर्शन के दौरान कई सांसद ‘मिंता देवी’ के नाम और फोटो वाली टीशर्ट पहने दिखाई दिए.

मिंता देवी कौन हैं?

प्रदर्शन के दौरान पहनी गई इन टी-शर्ट्स ने सभी का ध्यान खींचा. दरअसल, विपक्ष का आरोप है कि बिहार की वोटर लिस्ट में कई फर्जी नाम शामिल हैं, जिनमें से एक नाम मिंता देवी का भी है. इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि चुनाव आयोग वाली एस आधिकारिक वोटर लिस्ट में मिंता देवी की उम्र 124 साल दर्ज है. विपक्ष के मुताबिक, यह चुनाव आयोग की मतदाता सूची में ‘वोट चोरी’ का उदाहरण है.

‘वोट चोरी’ के खिलाफ विपक्ष का मोर्चा

सोमवार को भी विपक्षी दलों के सांसदों ने इसी मुद्दे पर संसद भवन परिसर से मार्च निकाला था. उनका कहना था कि चुनाव आयोग को मतदाता सूची को पारदर्शी और बिना गलतियों के बनाना चाहिए, ताकि लोकतंत्र की बुनियाद मजबूत रहे. हालांकि, पुलिस ने सांसदों को संसद मार्ग पर ही रोक लिया और बाद में हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें: UP: कोलकाता से भागकर आया नोएडा, चला रहा था फर्जी इंटरपोल दफ्तर और IB ऑफिस, TMC का कनेक्शन भी आया सामने

विपक्ष का आरोप और मांग

विपक्षी नेताओं का आरोप है कि बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के नाम पर बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां हो रही हैं. वे चाहते हैं कि चुनाव आयोग निष्पक्ष तरीके से काम करे और फर्जी या संदिग्ध नामों को तुरंत हटाया जाए. उनका कहना है कि “देश को साफ-सुथरी मतदाता सूची चाहिए और जब तक यह नहीं होगा, तब तक वे चुप नहीं बैठेंगे.”

Exit mobile version