Vistaar NEWS

बाबा सिद्दीकी का मर्डर और सलमान के घर पर फायरिंग…कौन है लारेंस बिश्नोई का भाई अनमोल? जिसे अमेरिका से भारत लाई NIA

Anmol Bishnoi, brother of Lawrence Bishnoi, being brought to India from the US

अनमोल विश्नोई को भारत लाई NIA

Anmol Bishnoi Criminal Charges: गुजरात की साबरमती जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को NIA ने धर दबोचा है. अनमोल के ऊपर करीब 18 मामले दर्ज हैं. बुधवार को अमेरिका से भारत लाया गया है. जहां उसे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधे पटियाला कोर्ट लाया जा रहा है. यहां जानें अनमोल बिश्नोई से जुड़ी हर जानकारी.

कौन है अनमोल बिश्नोई?

अनमोल बिश्नोई पंजाब का रहने वाला है, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग का विदेशी हैंडलर और उसका छोटा भाई है. लॉरेंस के जेल में बंद होने के बाद अनमोल ही अमेरिका में बैठकर गैंग को चलाता था. अनमोल पर 18 गंभीर आपराधिक मामलों में सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग, सिद्धू मूसेवाला मर्डर और बाबा सिद्दीकी मर्डर जैसे चर्चित केस शामिल हैं. मुंबई पुलिस ने अनमोल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया था और NIA ने उस पर 10 लाख रुपए का इनाम रखा था.

नेपाल होते हुए भागा था अमेरिका

अनमोल भारत से फर्जी तरीके से अमेरिका पहुंचा था. जांच एजेंसियों के अनुसार, अनमोल ने फर्जी पासपोर्ट बनवाकर नेपाल भागा और वहां से दुबई-केन्या होते हुए अमेरिका पहुंच गया. वहां जाकर उसने अपने बड़े भाई लॉरेंस बिश्वोई की गैंग को संभालने लगा. इस दौरान धमकियां देना, एक्सटॉर्शन और हिट जॉब्स को ऑर्डर करता था. खुद ही वेस्ट एशिया, ईस्ट अफ्रीका और नॉर्थ अमेरिका समेत कई जगहों पर नए क्रिमिनल नेटवर्क तैयार किए.

ये भी पढ़ेंः ‘ऑपरेशन सिंदूर तो ट्रेलर था…’, आर्मी चीफ के बयान से पाकिस्तान में खलबली, PAK रक्षा मंत्री को सताने लगा हमले का डर

एनआईए के अनुसार, “अमेरिका से निर्वासन के दौरान गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया है. 2022 से फरार, अमेरिका में रहने वाला अनमोल बिश्नोई अपने जेल में बंद भाई लॉरेंस बिश्नोई के नेतृत्व वाले आतंकी सिंडिकेट में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार होने वाला 19वां ​​आरोपी है. मार्च 2023 में एनआईए ने अनमोल के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था. लॉरेंस बिश्नोई के नेतृत्व में आतंकी-गैंगस्टर षड्यंत्र मामले की जांच जारी है, ताकि आतंकवादियों, गैंगस्टरों और हथियार तस्करों के बीच गठजोड़ को नष्ट किया जा सके, जिसमें उनका बुनियादी ढांचा और धन स्रोत शामिल हैं.”

Exit mobile version