Vistaar NEWS

PCS Swati Gupta: कौन हैं फेसबुक लाइव से चर्चा में आने वाली पीसीएस स्वाति गुप्ता, मिलने के लिए रखी ये शर्त

PCS Swati Gupta Facebook Live special task

पीसीएस अधिकारी स्‍वाति गुप्‍ता

PCS Swati Gupta News: उत्तर प्रदेश के पंचायती विभाग में पदस्थ पीसीएस अधिकारी स्‍वाति गुप्‍ता को हर कोई गूगल पर सर्च कर रहा है. उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही पीसीएस अधिकारी चर्चा में आ गई हैं. दरअसल, स्‍वाति गुप्‍ता ने एक फेसबुक लाइव किया जिसमें उन्‍होंने अपने फॉलोअर्स के लिए शर्त रखी. उन्‍होंने कहा कि यदि कोई उनका टॉप फैन बनना चाहता है तो उस व्‍यक्ति को लगातार 30 दिनों तक उनकी सभी पोस्‍ट लाइक और शेयर करनी होंगी. जिसके बाद स्‍वाति ने कहा कि जो ऐसा करेगा उसे उनसे मिलने का मौका मिलेगा और साथ में ली गई फोटो भी शेयर करेंगी.

इस वीडियो के वायरल होने पर स्‍वाति चर्चाओं में आ गईं. लोग उनके इस पोस्‍ट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे मजाकिया अंदाज में बनाई गई वीडियो बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे सेल्‍फ-प्रमोशन करार दे रहे हैं.

कौन हैं पीसीएस अधिकारी स्‍वाति गुप्‍ता

स्‍वाति गुप्‍ता उत्तर प्रदेश पीसीएस के 2017 बैच की अधिकारी हैं. वह इस वक्त प्रदेश के पंचायती राज विभाग में पदस्थ हैं. स्‍वाति गुप्‍ता उत्तर प्रदेश के मेरठ की रहने वाली हैं. उनके पिता का नाम चित्रा कुमार है जो एक शिक्षक हैं. उनके पिता ने स्‍वाति को पढ़ाई से लेकर अधिकारी बनने तक बहुत मदद की है. स्‍वाति के दो भाई भी हैं जिनमें से एक डॉक्‍टर है. उनकी मां हाउस वाइफ हैं.

स्‍वाति गुप्‍ता ने शुरुआती पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) से की है. जिसके बाद उन्होंने साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास की और फिर विद्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई पूरी की है. स्‍वाति ने बीटेक के बाद इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल वीमेन यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर और इंफॉर्मेशन सिस्टम सिक्योरिटी में एमटेक की डिग्री हासिल की है.

स्‍वाति गुप्‍ता ने कई प्रतियोगी परीक्षाएं पास की हैं, जिसमें PGT कंप्यूटर साइंस, IB असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर, राजस्थान प्रशासनिक सेवा, मंडी इंस्पेक्टर और PCS फॉरेस्ट ऑफिसर जैसी परीक्षाएं शामिल हैं. उन्होंने यूपीएससी मेन्स परीक्षा भी पास की, लेकिन इंटरव्यू में उनका चयन नहीं हो सका था. स्‍वाति ने दो बार यूपी-पीसीएस परीक्षा पास की है. उन्‍होंने पहली बार 2017 और फिर 2018 में इसमें सफलता हासिल की है.

ये भी पढ़ें- मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा जाएगा, पीएम मोदी ने दी बधाई

फेसबुक लाइव से आईं चर्चा में

स्‍वाति गुप्‍ता ने फेसबुक लाइव से सुर्खियां बटोरी हैं. स्‍वाति ने फेसबुक पर लाइव करते हुए अपने फॉलोअर्स को एक कठिन टास्क दे दिया है. उन्‍होंने लाइव में कहा कि जिसको भी मुझसे मिलना है, जिन लोगों को मेरे फेसबुक टॉप फैंस में शामिल होना है उनको मेरी सभी इंस्‍टाग्राम और फेसबुक की पोस्‍ट को लाइक करके शेयर करना होगा. उन्‍होंने आगे कहा कि जो ऐसा करेगा वह मेरे टॉप फैंस में शामिल हो जाएंगे और उनको मिलने के लिए मैं खुद इनवाइट करूंगी. साथ ही जो फोटो लिए जाएंगे, उन्हें अपने सोशल मीडिया पर शेयर करूंगी.

इंस्टा पर हैं लाखों फॉलोअर्स

स्‍वाति के फेसबुक लाइव वीडियो के वायरल होने पर लोगों ने उनके लिए अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ लोग उनके इस पोस्‍ट को मजाकिया अंदाज बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे सेल्‍फ-प्रमोशन बता रहे हैं. स्‍वाति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके फेसबुक पर 28 हजार और इंस्‍टाग्राम पर 2 लाख 54 हजार फॉलोअर्स हैं.

Exit mobile version