Saurabh Joshi: चंडीगढ़ की मेयर सीट पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा हो गया है. त्रिकोणीय मुकाबले में बीजेपी के सौरभ जोशी ने बाजी मार ली. मेयर चुनाव में जीत के बाद सौरभ भावुक दिखे. उनकी आंखों में आंसू थे और हाथों में पिता की तस्वीर थी. जीत के बाद सौरभ जोशी के भावुक होने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 1996 के बाद पहली बार चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में पहली बार हाथ उठाकर वोटिंग की गई, इसमें बीजेपी को 18, आम आदमी पार्टी को 11 और कांग्रेस को 7 वोट मिले. आखिर कौन हैं सौरभ जोशी, जिन्होंने चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में बीजेपी को जीत दिलवाई.
छात्र जीवन से ही शुरू की थी राजनीति
सौरभ जोशी ने पंजाब विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री ली है. सौरभ अपने छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे हैं. वे शुरू से ही एबीवीपी, बीजेपी और आरएसएस से जुड़े रहे हैं, इसलिए उन्हें संगठन की अच्छी समझ है. सौरभ छात्र परिषद के चुनाव में अध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं. नगर निगम के पार्षद रह चुके सौरभ जोशी अब नगर निगम के सर्वोच्च पद तक पहुंच गए हैं.
चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सौरभ जोशी को 18, आम आदमी पार्टी के योगेश ढींगरा को 11 और कांग्रेस के गुरप्रीत सिंह को 7 मिले.
जीत के बाद आंखों में आंसू और हाथों में पिता की तस्वीर
मेयर चुनाव में जीत के बाद साथियों ने सौरभ जोशी को मेयर की कुर्सी पर बिठाया. इस दौरान सौरभ काफी भावुक दिखे. उनकी आंखों में आंसू थे और वे अपने हाथों में पिता की तस्वीर लिए हुए दिखाई दिए. आंखों में आंसू लिए सौरभ जोशी ने अपने पिता को याद करते हुए कहा, ‘मेरे पिता उन लोगों के लिए करते थे, जिन्हें समाज भूल जाता है. एक पिता की तपस्या ही एक बेटे का संकल्प है.’
सौरभ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और यूथ पर काफी फोकस करते हैं. इस कारण वे युवा पीढ़ी में काफी लोकप्रिय हैं.
