Vistaar NEWS

Who is Simran Bala: कौन हैं सिमरन बाला? गणतंत्र दिवस पर पहली बार CRPF की पुरुष टीम को करेंगी लीड

Who is Simran Bala

कौन हैं सिमरन बाला?

Who is Simran Bala: 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के लिए सिर्फ 5 दिन ही बचे हैं. भारत अपना 77वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. दिल्ली के कर्तव्य पथ पर सेना के जवान भव्य परेड निकालेंगे. इसमें 26 साल की सहायक कमांडेंट सिमरन भी शामिल हो रही हैं. हालांकि किसी महिला अधिकारी का परेड में शामिल होना कोई नई और बड़ी बात नहीं है, लेकिन इस बार पहली बार ऐसा होगा कि किसी पुरुष टुकड़ी को एक महिला अधिकारी लीड करेंगी. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि कौन हैं सिमरन बाला?

सिमरन बाला (26) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा की रहने वाली हैं, जो सीआरपीएफ में सहायक कमांडेंट के पद पर काम कर रही हैं. कर्तव्य पथ पर पुरुष परेड को लीड करने की वजह से चर्चा में आई हैं. क्योंकि इससे पहले कभी भी कोई महिला, पुरुषों की टुकड़ी को लीड नहीं किया. सिमरन बाला का यह नेतृव्य उनकी सुरक्षा सेवा और महिलाओं की बढ़ती भूमिका को दर्शाता है.

जम्मू-कश्मीर की पहली महिला जिन्होंने पास की परीक्षा

ये भी पढ़ेंः कितने अमीर हैं BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन? पत्नी के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी

26 जनवरी को दिखाएंगी सैन्य ताकत की झलक

Exit mobile version