मशहूर बिजनेसमैन और करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर (Sanjay Kapur) की अचानक मौत ने सभी को चौंका दिया है. 12 जून 2025 को इंग्लैंड में पोलो खेलते वक्त उनका निधन हो गया. लेकिन इस खबर से ज्यादा चर्चा में है उनकी 13,000 करोड़ रुपये की विशाल संपत्ति और इसका वारिस. हर किसी के मन में यही सवाल है कि आखिर इस बिजनेस साम्राज्य की कमान अब किसके हाथों में होगी.
एक बिजनेसमैन की चमकती दुनिया
संजय कपूर कोई आम इंसान नहीं थे. अमेरिकी नागरिक और भारत के बड़े बिजनेस टाइकून में से एक संजय ने अपनी मेहनत और समझदारी से 13,000 करोड़ रुपये का कारोबारी साम्राज्य खड़ा किया था. लेकिन उनकी जिंदगी सिर्फ बिजनेस तक सीमित नहीं थी. उनकी निजी जिंदगी भी उतनी ही रंगीन और चर्चित रही. तीन शादियां, चार बच्चे और कई उतार-चढ़ाव, संजय की जिंदगी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं थी.
नंदिता के साथ चार साल का रिश्ता
संजय की जिंदगी का पहला अध्याय शुरू हुआ 1996 में, जब उन्होंने मशहूर फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से शादी की. लेकिन ये रिश्ता ज्यादा वक्त नहीं टिक सका. चार साल बाद, 2000 में दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया. इस शादी से कोई बच्चा नहीं हुआ, लेकिन संजय की जिंदगी का ये पहला टर्निंग पॉइंट था.
करिश्मा कपूर के साथ बॉलीवुड कनेक्शन
संजय की जिंदगी में असली हलचल तब आई, जब 2003 में उन्होंने बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से शादी की. ये शादी उस वक्त सुर्खियों में थी, क्योंकि करिश्मा उस दौर की सबसे चमकती सितारा थीं. इस जोड़े को दो प्यारे बच्चे हुए, बेटी समायरा और बेटा कियान. लेकिन हर कहानी का अंत खुशहाल नहीं होता. कुछ सालों बाद दोनों के बीच अनबन शुरू हुई और 2016 में दोनों ने तलाक ले लिया.
तलाक के बाद करिश्मा और संजय के बीच संपत्ति और बच्चों की कस्टडी को लेकर काफी बहस हुई. खबरों के मुताबिक, संजय ने करिश्मा को 70 करोड़ रुपये की गुजारा राशि दी. इसके अलावा, करिश्मा को मुंबई के खार इलाके में संजय के पिता का घर भी मिला. बच्चों की कस्टडी करिश्मा को दी गई, लेकिन संजय ने बच्चों के भविष्य के लिए 14 करोड़ रुपये का बॉन्ड खरीदा, जिससे हर साल करीब 10 लाख रुपये का ब्याज मिलता है. संजय को अपने बच्चों से मिलने की इजाजत भी थी. इस तलाक ने उस वक्त खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
यह भी पढ़ें: आग में घी डालने का काम कर रहा है ड्रैगन! इजरायल-ईरान जंग में चीन की एंट्री? तेहरान में उतारा प्लेन
प्रिया सचदेव और नया अध्याय
करिश्मा से अलग होने के बाद संजय ने 2017 में मॉडल और एक्ट्रेस प्रिया सचदेव से तीसरी शादी की. प्रिया पहले से तलाकशुदा थीं और उनकी पहली शादी से एक बेटी, सफीरा, थी. संजय और प्रिया का एक बेटा अजारियस भी है. संजय ने न सिर्फ अपने तीन बच्चों (समायरा, कियान और अजारियस) की जिम्मेदारी उठाई, बल्कि प्रिया की बेटी सफीरा को भी पूरा प्यार और सपोर्ट दिया.
अचानक मौत और संपत्ति का सवाल
12 जून 2025 को इंग्लैंड में पोलो खेलते वक्त संजय की अचानक मौत ने सबको हिलाकर रख दिया. उनकी मृत्यु के बाद उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने में देरी हो रही है, क्योंकि वे अमेरिकी नागरिक थे. लेकिन असली सवाल ये है कि उनकी 13,000 करोड़ रुपये की संपत्ति का वारिस कौन होगा?
खबरों के मुताबिक, संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव अब उनके बिजनेस साम्राज्य की मालकिन होंगी. प्रिया न सिर्फ संजय की पत्नी थीं, बल्कि उनके बिजनेस में भी उनकी करीबी सहयोगी थीं. ऐसे में ये माना जा रहा है कि इस विशाल संपत्ति और बिजनेस की कमान अब प्रिया के हाथों में होगी. हालांकि, संजय के बच्चों, समायरा, कियान, अजारियस और सौतेली बेटी सफीरा के लिए भी उनकी संपत्ति का कुछ हिस्सा सुरक्षित हो सकता है.
संजय कपूर की जिंदगी किसी रोलर कोस्टर से कम नहीं थी. बिजनेस की ऊंचाइयों से लेकर निजी जिंदगी के तूफानों तक, उन्होंने हर मोड़ पर जिंदगी को अपने अंदाज में जिया.
