Vistaar NEWS

अखिलेश यादव ने अचानक तेज प्रताप को किया वीडियो कॉल, पूछा- चुनाव कहां से लड़ोगे, लालू के बेटे के जवाब से अटकलें तेज

tej_pratap

तेज प्रपात-अखिलेश यादव

Bihar Election 2025: समाजवादी पार्टी (SP) सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को वीडियो कॉल किया. दोनों के बीच बातचीत को दौरान अखिलेश ने RJD और परिवार से अलग किए गए लालू के बेटे से पूछ लिया कि वह चुनाव कहां से लड़ेंगे. इस सवाल पर तेज प्रताप यादव की ओर से दिए गए जवाब से बिहार की राजनीति में सनसनी बढ़ गई है. उनके जवाब से माना जा रहा है कि तेज प्रताप यादव जल्द ही सपा में शामिल हो सकते हैं.

अखिलेश यादव ने तेज प्रताप को किया वीडियो कॉल

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को वीडियो कॉल किया. दोनों नेताओं के बीच बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव, बिहार की राजनीति और आपसी संबंधों को लेकर बातचीत हुई. इस दौरान अखिलेश यादव ने तेज प्रताप से पूछा- ‘तुम कहां से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हो?’

तेज प्रताप के जवाब से अटकलें तेज

अखिलेश यादव के इस सवाल पर तेज प्रताप ने जो जवाब दिया उससे अटकलें तेज हो गई हैं. जवाब देते हुए तेज प्रताव यादव ने कहा- ‘अभी तय नहीं किया है. चुनाव से पहले लखनऊ आकर आपसे मिलूंगा. जब भी लखनऊ आऊंगा तो उससे दो-तीन दिन पहले कॉल कर के जानकारी दे दूंगा.’

‘मैं अकेला नहीं हूं…’

अखिलेश यादव के साथ वीडियो कॉल पर हुई बातचीत का वीडियो शेयर करते हुए X पर लिखा- ‘आज मेरे परिवार के सबसे प्यारे सदस्यों में से एक UP के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी से वीडियो कॉल पर लंबी वार्ता हुई. इस दौरान बिहार के राजनीतिक हालातों पर भी चर्चा हुई. अखिलेश जी हमेशा से ही मेरे दिल के काफी करीब रहे है और आज जब मेरा हालचाल लेने के लिए उनका अचानक से कॉल आया तो ऐसा लगा जैसे मैं अपने इस लड़ाई में अकेला नही हूं…’

6 साल के लिए RJD से निष्काषित

बिहार के पूर्व मंत्री, RJD नेता और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल से निष्काषित कर दिए गए हैं. साथ ही उन्हें लालू यादव ने घर से भी निकाल दिया है. हाल ही में तेज प्रताप यादव एक विवादित तस्वीर को लेकर सुर्खियों में आए थे, जिसमें वह एक महिला के साथ दिखे थे.

सोशल मीडिया पर फोटो हुई थी वायरल

तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी. फेसबुक पर पोस्ट करते हुए तेज प्रताप ने लिखा था- ‘मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं. हम लोग पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में रह रहे हैं. लेकिन आप लोगों से कह नहीं पाया.’

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में गिरी बस, बद्रीनाथ हाई-वे पर हुआ हादसा, कई लोग लापता

थोड़ी देर बाद तेज प्रताप यादव ने फेसबुक से इस पोस्ट को डिलीट कर दिया. इसके बाद दोबारा उन्होंने सेम पोस्ट की. बाद में उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके कहा कि उनका अकाउंट हैक किया गया है. यह तस्वीर वायरल होने के बाद उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने सख्त कदम उठाया था.

Exit mobile version