Vistaar NEWS

PUBG खेलते-खेलते एक बच्चे की मां को हुआ प्यार, 900 किमी दूर से प्रेमिका के घर पहुंचा प्रेमी, पति को दी 55 टुकड़ों में काटने की धमकी

Crime News

ऑनलाइन गेम खेलते हुए प्यार में पड़ी महिला

Uttar Pradesh: बुंदेलखंड के महोबा में ऑनलाइन मोबाइल गेम PUBG के जरिए एक विवाहित महिला की पराई मोहब्बत में गिरफ्त में आने का मामला सामने आया है. ऑनलाइन गेम की लत ऐसी पड़ी कि महिला ने अपने ही पति 55 को टुकड़ों में काटकर ड्रम में भरने की धमकी भी दे डाली.

इतना ही नहीं, डेढ़ साल के मासूम बेटे पर भी वह जुल्म ढाने लगी. आखिरकार पति ने अपनी और बेटे की जान बचाने के लिए पत्नी को उसके प्रेमी संग जाने दिया. यह हैरान करने वाला मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के भटीपुरा मोहल्ले का है. यहां रहने वाले 30 वर्षीय शीलू रैकवार मिठाई बनाने का काम करते हैं. वर्ष 2022 में उनका विवाह बांदा जनपद के मटौंध निवासी आराधना से हुआ था.

PUBG खेलकर हुआ प्यार

शादी के बाद आराधना को ऑनलाइन गेम PUBG की लत लग गई. गेम खेलते-खेलते उसकी दोस्ती लुधियाना (पंजाब) निवासी युवक शिवम से हो गई और फिर दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए. शीलू के मुताबिक वह दिनभर दुकान पर काम करता था, जबकि उसकी पत्नी घर पर PUBG खेलती रहती थी. धीरे-धीरे उसने पति से दूरी बनानी शुरू कर दी और जानबूझकर विवाद करने लगी. उसने अपने ही डेढ़ साल के मासूम बच्चे को पीटकर पति पर अत्याचार के झूठे आरोप लगाने की कोशिश की. बच्चे के शरीर पर चोट के निशान आज भी मौजूद हैं.

बीच में आए तो कर दूंगी 55 टुकड़े’

पति ने जब पत्नी को समझाने की कोशिश की तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी. आराधना ने कहा कि अगर उसने उनके बीच आने की कोशिश की तो उसे 55 टुकड़ों में काटकर ड्रम में भर देगी. सहमे पति ने फिर भी अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश की, लेकिन बीते रोज अचानक 900 किमी दूर से पत्नी का प्रेमी शिवम उसके घर पहुंच गया और जमकर हंगामा किया.

यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा अपडेट, कोर्ट में बयान से पलटे आरोपी आकाश और आनंद, बढ़ेंगी सोनम की मुश्किलें?

पति ने डर कर की शिकायत

आराधना ने प्रेमी के साथ जाने की जिद ठान ली. हालात इतने बिगड़े कि शीलू ने अपनी जान की सलामती को देखते हुए कोतवाली में शिकायत दी. पुलिस ने प्रेमी शिवम का शांतिभंग में चालान कर दिया, लेकिन आराधना ने पति और मासूम बेटे को छोड़कर शिवम के साथ जाने का फैसला कर लिया. ऐसे ने पति शीलू ने अपनी जिंदगी की खातिर पत्नी को प्रेमी संग जाने दिया है.

Exit mobile version