X Accounts: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) अब भारतीय कानूनों और दिशानिर्देशों के आधार पर काम करेगा. ‘एक्स’ ने मान लिया है कि हमसे गलती हुई है और इस पर सुधार करेंगे. सरकारी सूत्रों के अनुसार एक्स ने 600 भारतीय अकाउंट और करीब 3500 कंटेंट पोस्ट ब्लॉक किए हैं. पिछले कुछ दिनों पहले ग्रोक पर अश्लील कंटेंट को लेकर लोगों ने सवाल उठाए थे, जिसके बाद MEITY ने उसे नोटिस जारी किया था. अब एक्स ने भी अपनी गलती स्वीकारते हुए भारतीय कानून के हिसाब से कार्य करने का भरोसा दिया है और कहा कि भविष्य में किसी भी तरह के अश्लील कंटेंट को इजाजत नहीं दी जाएगी.
भारत सरकार ने अश्लील कंटेंटे को लेकर सोशल मीडिया कंपनी ‘एक्स’ को एआई टूल ‘ग्रोक’ पर कार्रवाई के लिए 7 जनवरी का समय दिया था. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 7 जनवरी तक एटीआर जमा करने को कहा. पहले यह डेट 5 जनवरी तक थी लेकिन फिर बाद में बढ़ाकर 7 जनवरी कर दिया.
The social media platform 'X' has admitted its mistake and stated that it will comply with Indian law. Around 3,500 pieces of content were blocked, and over 600 accounts were deleted. Going forward, X will not allow obscene imagery: Government Sources
— ANI (@ANI) January 11, 2026
2 जनवरी को जारी हुई थी नोटिस
मंत्रालय ने इसे आईटी कानून और उससे जुड़े नियमों का उल्लंघन बताया. नोटिस जारी करते हुए कहा कि एक्स के मंच पर एआई टूल ‘ग्रोक’ का लोग गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. लोग इसके माध्यम से फर्जी खाता बनाकर महिलाओं की अश्लील, आपत्तिजनक और अपमानजनक तस्वीरें एवं वीडियो बना रहे हैं. जो सुरक्षा उपायों की विफलता को दर्शाता है.
ये भी पढ़ेंः ‘PAK सेना मुझे न्योता देती है’, पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड ने खोली मुनीर की आर्मी की पोल
72 घंटे के अंदर कार्रवाई करने के दिए थे निर्देश
मंत्रालय ने इसके लिए एक्स को साफ निर्देश दिए थे कि ग्रोक से सभी अश्लील, अशोभनीय और गैरकानूनी सामग्री हटाई जाए. अगर ऐसा नहीं किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मंत्रालय के अनुसार आईटी कानून की धारा 79 के तहत मिलने वाली कानूनी संरक्षण की छूट तभी लागू होती है, जब मंच पूरी तरह से उचित सावधानी का पालन करे. इसके लिए 72 घंटे के अंदर कार्रवाई रिपोर्ट जमा करने की बात कही गई थी.
