Vistaar NEWS

‘सिंगर जुबिन गर्ग की हत्या हुई…’, असम विधानसभा में CM हिमंता बिस्वा सरमा ने किया खुलासा

Singer Zubeen Garg murder mystery statement by Assam CM Himanta Biswa Sarma in Assembly

जुबीन गर्ग (फाइल फोटो)

Zubeen Garg Murder: असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा ने आज मंगलवार (24 नवंबर) को विधानसभा में बताया कि सिंगर जुबिन गर्ग की मौत हादसा नहीं, बल्कि हत्या थी. सिंगर की जान जिस आरोपी ने ली, उसकी कई अन्य लोगों ने भी मदद की. सीएम ने यह भी दावा किया कि अपराध के पीछे का मकसद आपको झकदोर देगा. जुबिन की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

दरअसल, असम में विधानसभा सत्र चल रहा है, इसी दौरान सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने गायक गुबिन की मौत का मुद्दा उठा दिया. सीएम ने विधानसभा में चर्चा के दौरान जानकारी देते हुए बताया, ‘प्रारंभिक जांच के बाद असम पुलिस को यकीन हो गया था कि यह गैर इरादतन हत्या का मामला नहीं है बल्कि यह स्पष्ट तौर पर हत्या है. इसीलिए उनकी मौत के तीन दिन के भीतर ही मामले में बीएनएस की धारा 103 जोड़ दी गई.’ उन्होंने विधानसभा में साफ कहा कि गायक जुबिन गर्ग की सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय हुई मौत एक साजिश के तहत हत्या है.

252 गवाहों से हो चुकी पूछताछ

सीएम ने बताया कि इस मामले की जांच पुलिस की सीआईडी ​​के तहत गठित एसआईटी कर रही है, जिसने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में अब तक 252 गवाहों से पूछताछ की जा चुकी है और 29 सामग्रियां जब्त की गई हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इस हत्या में एक आरोपी शामिल है, जिसका कई लोगों ने साथ दिया है.

ये भी पढ़ेंः ‘प्राण जाए पर वचन न जाए…’ राम मंदिर में धर्म ध्वज फहराने के बाद बोले पीएम मोदी

जुबिन की मौत पर कोई सदस्य टिप्पणी न करें: CM

सीएम ने कहा कि जुबिन की हत्या के मामले में जब आरोपपत्र दाखिल होगा तो इस दौरान जांच का दायरा बढ़ाकर लापरवाही, आपराधिक विश्वासघात और अन्य पहलुओं को भी शामिल किया जाएगा. विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सीएम ने यह भी कहा कि जुबिन की मौत के मामले में सत्ता पक्ष का कोई भी सदस्य इस चर्चा में नहीं बोलेगा. सरकार की ओर से केवल जवाब दिया जाएगा. इसके साथ ही सभी सदस्यों से अनुरोध भी किया कि वे किसी प्रकार की टिप्पणी से बचें ताकि जुबिन गर्ग की मौत की निष्पक्ष जांच हो सके, उसमें बाधा न उत्पन्न हो.

Exit mobile version