रैपर Raftar ने रचाई Manraj Jawanda से शादी, जानें कौन हैं सिंगर की दुल्हनिया
31 जनवरी को रफ्तार ने मनराज जवंदा के साथ शादी किया
Raftaar-Manraj Wedding: देश के जाने माने रैपर, म्यूजिशियन रफ्तार (Rapper Raftar) ने दूसरी शादी कर ली है. शुक्रवार, 31 जनवरी को रफ्तार ने मनराज जवंदा (Manraj Jawanda) के साथ शादी किया. दोनों की शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इन तस्वीरों में रफ्तार मनराज को मंगलसूत्र पहना रहे हैं.
सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें काफी शेयर की जा रही हैं. ऐसे में अब हर कोई इंटरनेट पर यह जानना चाह रहा है कि सिंगर की दुल्हनिया कौन है और क्या करती हैं?
दो तरह से हुई शादी
दिलिन नायर उर्फ रफ्तार ने मनराज की शादी की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं उसमें दोनों ने साउथ इंडियन स्टाइल में शादी की है. कपल ने पहले साउथ इंडियन और फिर सिख रीति-रिवाज से शादी की है. दोनों की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस दौरान रफ्तार ने गोल्डन कलर की धोती और शर्ट में दूल्हा बने नजर आए. वहीं उनकी पत्नी मनराज ऑफ वाइट और गोल्डन साड़ी साउथ इंडियन दुल्हन के रूप में दिखी. मनराज ने अपना लुक हैवी ज्वेलरी के साथ पूरा किया.
रैपर ने स्टाइलिस्ट से की शादी
आपको बता दें कि रफ्तार ने अपनी पूर्व पत्नी कोमल वोहरा से तलाक के पांच साल बाद दूसरी बार शादी की है. वहीं मनराज की बात करें तो वो कोलकाता की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई कोलकाता से पूरी की है. मनराज ने बैचलर ऑफ साइंस करने के बाद मुंबई के FAD इंटरनेशनल से स्टाइलिंग का कोर्स किया है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं रेलवे के मीडियम पेसर Himanshu Sangwan? जिन्होंने विराट कोहली का ऑफ स्टंप उड़ा दिया
रैपर की पत्नी मनराज एक स्टाइलिस्ट होने के साथ-साथ एक एक्ट्रेस भी हैं. मनराज जवंदा ने नेटफ्लिक्स पर आई ‘Pretty Little Liar’ में काम कर चुकी हैं. वहीं सीरीज के अलावा वो ‘काली कार’, ‘घना कसूता’ और ‘श्रृंगार’ जैसे गानों में भी नजर आ चुकी हैं. ये गाने काफी हिट भी रहे थे.