Today Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत अब देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. मौसम विभाग ने बर्फीली हवाओं के कारण आज से तापमान में गिरावट और कंपकंपी बढ़ने की बात कही है. दिल्ली के साथ-साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अधिकतर जिलों में कोहरा छाया रहेगा. ठंडी हवाएं भी चलेंगी. जानिए आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम-
दिल्ली में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो चुकी है. इस कारण बर्फीली हवाएं अब मैदानी इलाकों में आएंगी. अब कोहरा और तापमान में गिरावट लोगों की परेशानी बढ़ाएगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि 10 दिसंबर के बाद तापमान में तेजी से गिरावट आ सकती है. कड़ाके की ठंड लोगों को परेशान कर सकती है.
मध्य प्रदेश मौसम समाचार
मध्य प्रदेश में आज से तेज ठंड का दौर शुरू होगा. मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के असर से प्रदेश में बर्फीली हवाएं आएंगी. इस वजह से भोपाल-इंदौर समेत पूरे प्रदेश में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक पारा गिरेगा. ठंडी हवाओं से ठिठुरन भी बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें- कौन हैं Sanjay Malhotra जो बने RBI के नए गवर्नर? 11 दिसंबर को संभालेंगे कार्यभार
छत्तीसगढ़ में लुढ़केगा पारा
मौसम विभाग के मुताबिक आज से छत्तीसगढ़ में भी तेजी से पारा लुढ़केगा. संभावना है कि 10 दिसंबर को न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री की गिरावट आएगी.
हिमाचल में बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और आसपास के शहरों में बर्फबारी हो रही है. ऊंचाई वाले इलाकों में रुक-रुक कर जारी बर्फबारी से आसपास ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा एवं बर्फबारी होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- अगर Ration Card में नहीं है आपका नाम, तो नहीं मिलेगा इन योजनाओं का लाभ
कई राज्यों में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पश्चिम और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना है. इन राज्यों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की उम्मीद है.