Vistaar NEWS

Baba Ramdev: पतंजलि के 14 प्रोडक्ट्स पर लगा बैन, दृष्टि आई ड्रॉप भी शामिल, SC से फटकार के बाद बाबा रामदेव की बढ़ी मुश्किलें

Patanjali, Baba Ramdev

पतंजलि के 14 प्रोडक्ट्स पर लगा बैन, दृष्टि आई ड्रॉप भी शामिल, SC से फटकार के बाद बाबा रामदेव की बढ़ी मुश्किलें

Baba Ramdev: योग गुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद बाबा रामदेव की अगुवाई वाली कंपनी पतंजलि को उत्तराखंड सरकार से भी बड़ा झटका लगा है. उत्तराखंड औषधि नियंत्रण विभाग के लाइसेंस प्राधिकरण ने पतंजलि(Patanjali) की दिव्य फार्मेसी पर बड़ा एक्शन लिया है. प्राधिकरण ने पतंजलि के 14 उत्पादों पर बैन लगा दिया है.

पतंजलि आयुर्वेद के 14 उत्पादों पर लगा बैन

प्राधिकरण की ओर से पतंजलि दिव्य फार्मेसी(Divya Pharmacy) के 14 उत्पादों पर भ्रामक विज्ञापन मामले में बैन लगाया गया है. श्वासारि गोल्ड, श्वासारि वटी, दिव्य ब्रोंकोम, श्वासारि प्रवाही, श्वासारि अवलेह, मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर, लिपिडोम, बीपी ​ग्रिट, मधुग्रिट, मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर, लिवामृत एडवांस, लिवोग्रिट, आईग्रिट गोल्ड और पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप को भ्रामक विज्ञापन मामले में बैन किया गया.

‘भ्रामक विज्ञापन को लेकर रोका लाइसेंस’

उत्तराखंड औषधि नियंत्रण विभाग ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. अधिसूचना के मुताबिक दिव्य फार्मेंसी(Patanjali Ayurveda) की ओर से अपने उत्पादों की प्रभावशीलता के बारे में बार-बार भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने के कारण लाइसेंस रोक दिया गया है. गौरतलब है कि, सुप्रीम कोर्ट ने हाल के हफ्तों में कुछ उत्पादों के भ्रामक विज्ञापनों को रोकने के निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए पतंजलि को कड़ी फटकार लगाई थी. सुप्रीम कोर्ट 30 अप्रैल को इस मामले की सुनवाई करेगी, जिसमें यह तय किया जा सकेगा कि योग गुरु स्वामी रामदेव के खिलाफ अवमानना ​​का आरोप लगाया जाए या नहीं. बता दें कि रामदेव ही पतंजलि आयुर्वेद के प्रमुख हैं.

यह भी पढ़ें: “दोबारा ऐसा नहीं होगा”, Supreme Court से फटकार के बाद बाबा रामदेव ने फिर मांगी माफी, अखबारों में जारी किया माफीनामा

‘आधुनिक चिकित्सा एक मूर्खतापूर्ण विज्ञान है’

इससे पहले आज, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आरवी अशोकन ने भी बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा कि हमने पतंजलि को अदालत में इसलिए घसीटा क्योंकि स्वामी रामदेव ने सारी हदें पार कर दी. उन्होंने कोरोनिल के जरिए कोविड​​​​ बीमारी के इलाज का दावा किया था और मॉडर्न मेडिकल साइंस को बदनाम किया था. न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुएस, अशोकन ने कहा कि रामदेव ने यह कहकर मेडिकल साइंस को बदनाम किया कि ‘आधुनिक चिकित्सा एक मूर्खतापूर्ण विज्ञान है.’

Exit mobile version