Vistaar NEWS

“जल्दी जवाब नहीं मिला तो कर देंगे उम्मीदवारों का ऐलान…”, दिल्ली में AAP ने कांग्रेस को दिया 1 सीट का ऑफर

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पार्टी को दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से सिर्फ एक सीट की पेशकश की है. इसके बाद आम चुनावों के लिए सीट-बंटवारे की बातचीत में तनाव बढ़ गया है. सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले सीट-बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप देने के लिए कोशिश में जुट गई है.

सीट-बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप देने की कोशिश

AAP, जो वर्तमान में दिल्ली में सत्ता में है, महत्वपूर्ण लोकसभा चुनावों से पहले सीट-बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत कर रही है. हालांकि निशाना साधते हुए AAP सांसद संदीप पाठक ने कहा, “योग्यता के आधार पर कांग्रेस पार्टी दिल्ली में एक भी सीट की हकदार नहीं है, लेकिन ‘गठबंधन के धर्म’ को ध्यान में रखते हुए हम उन्हें एक सीट की पेशकश कर रहे हैं.”

यह भी पढ़ें: Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड पर एक्शन, प्रशासन ने भेजा 2.44 करोड़ के वसूली का नोटिस

इस बजह से कांग्रेस को एक सीट का ऑफर

पिछले दिल्ली विधानसभा चुनावों आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया था. इस लिहाज से वो कांग्रेस को सिर्फ एक सीट ऑफर कर रही है. वहीं कांग्रेस कई चुनावी असफलताओं का सामना करने के बाद राजधानी में फिर से अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है. पाठक ने कहा, “दिल्ली में कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में शून्य सीटें मिली हैं. एमसीडी चुनाव में कांग्रेस ने 250 में से 9 सीटें जीती हैं.

सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती चर्चा में दिल्ली में 4:3 सीट बंटवारे के फॉर्मूले का सुझाव दिया गया, जिसमें कांग्रेस चार सीटों पर और आप तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि, पाठक के बयान से संकेत मिलता है कि पार्टियां उस आम सहमति तक पहुंचने में विफल रहीं.

Exit mobile version